शास्त्रीनगर सिंधी सेवा समिति की कार्यकारिणी घोषित




भीलवाड़ा। पूज्य झूलेलाल मंदिर न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर में शास्त्रीनगर सिंधी सेवा समिति की कार्यकरणी का गठन सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश चंद्र सभनानी की अध्यक्षता में हुआ। समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि, शास्त्रीनगर सिंधी सेवा समिति में पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। लखवानी ने बताया कि, गंगाराम पेशवानी (सरंक्षक), राजकुमार टहलानी (अध्यक्ष), मोतीराम लखानी (उपाध्यक्ष), ललित लखवानी (कोषाध्यक्ष), प्रदीप सावलानी (सह कोषाध्यक्ष), तुलसीदास सखरानी (बहराणा समिति अध्यक्ष), युवा पत्रकार पंकज आडवाणी (संगठन मंत्री), दीपक ख़ूबवानी एडवोकेट (महामंत्री), नाका रामसिंगानी (सहमंत्री), गौभक्त किशोर लखवानी (मीडिया प्रभारी), परमानंद तनवानी (व्यवस्था प्रमुख), दीपक केशवानी (सह व्यवस्था प्रमुख) बनाया गया। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, वीरूमल पुरसानी, जितेंद्र रंगलानी, हरीश मानवानी, जितेंद्र मोटवानी, गुलशन कुमार विधानी आदि उपस्थित थे।