Shahrukh Khan joins MCU : अब SRK मार्वल की फिल्म में सुपरहीरो का रोल करेंगे? इस तस्वीर ने इन्टरनेट पर मचाई खलबली, जाने क्या है इसके पीछे की सच्चाई...
Shahrukh Khan joins MCU: Now SRK will play superhero in Marvel's film? This picture created panic on the internet, don't know what is the truth behind it... Shahrukh Khan joins MCU : अब SRK मार्वल की फिल्म में सुपरहीरो का रोल करेंगे? इस तस्वीर ने इन्टरनेट पर मचाई खलबली, जाने क्या है इसके पीछे की सच्चाई...



Shahrukh Khan joins MCU :
नया भारत डेस्क : शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार में से एक है उनकी फिल्म पठान ने कई सारे रिकॉर्ड बनाये है. अभी हाल ही में शाहरुख़ खान की ताजा तस्वीर आई, जिसने इंटरनेट को हिला डाला, दरअसल वह अपने परिवार के साथ NMACC के उद्घाटन में पहुंचे थे और, शाहरुख़ का लुक देखकर फैंस बावले हो गए. लेकिन इससे भी ज़्यादा दिलचस्प बात तो ये है कि शाहरुख़ खान ने मार्वल कॉमिक यूनिवर्स ज्वाइन कर लिया है कहा जा रहा है कि एक्टर ने एक मार्वल की फिल्म साइन कर ली है. (Shahrukh Khan joins MCU)
रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख़ ने MCU की एक फिल्म में काम करने के लिए 2020 में ही साइन कर दिया था. मगर इस बात को इतने सालों तक सीक्रेट रखा गया. लेकिन यह राज अब सबके सामने है. इतने सालों तक इस बात को छुपाए रखने के लिए MCU और SRK की दाद देनी पड़ेगी. (Shahrukh Khan joins MCU)
शाहरुख़ ने मार्वल की कौन सी फिल्म साइन की है
SRK को MCU की Marvels Alongside Iman Vellani And Brie Larson के लिए कास्ट किया गया था. इस फिल्म में SRK Antagonist का रोल करने वाले हैं. यह अपने आप में मजेदार बात है क्योंकि SRK और MCU दोनों के ही फैंस विलन एरा को वापस लौटते देखना चाहते थे. बताया गया है कि SRK ने अपने ज़्यादातर सीन 2021 में ही शूट कर लिए हैं. और बाकी पार्ट की शूटिंग इसी साल से शुरू हुई है. शूटिंग के लिए SRK कई बार इटली गए थे. (Shahrukh Khan joins MCU)
ये बात क्यों छिपाई
SRK MCU चले गए और ये बात इतने सालों तक किसी को बताई नहीं? ये तो गलत बात है. लेकिन MCU किसी भी एक्टर को कास्ट करने से पहले सबसे पहली शर्त यही रखता है कि ये बात तबतक किसी को नहीं बताई जाएगी जबतक MCU खुद बताने के लिए ना कहे. इसी लिए SRK ने इस राज को राज ही रखा. (Shahrukh Khan joins MCU)