होटलों में धड़ल्ले से चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा..... सेक्स रेकेट का पर्दाफाश.... पुलिस ने मारी रेड और 8 महिलाओं को हिरासत में लिया..... फिर हुआ ये.....
SEX racket busted The business of sexual intercourse was going on in these hotels Police raided and arrested 8 women




...
डेस्क। जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ। रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में रांची के स्टेशन रोड स्थित कई होटलों में सिटी डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस रेड में 8 महिलाओं को दबोचा गया। चुटिया थाना क्षेत्र स्थित के होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा चलने की सूचना पुलिस को अक्सर मिला करती है और इस आधार पर पुलिस की कभी-कभी रेड भी देखने को मिलती रहती है। पुलिस के द्वारा स्टेशन रोड स्थित कई होटल जिसमे सम्राट, जास्मिन, ओम, मधुबन सहित कई होटलों में रेड की गई।
वहीं होटल के पास और होटल के अंदर से 8 महिलाओं को दबोचा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सिटी डीएसपी को चुटिया थाना क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कई महिलाओं को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस छापेमारी के दौरान महिला थाना सहित चुटिया के पुलिस भी मौजूद रही।