Good News: लाखों कर्मचारियों को दशहरे से पहले मिलेगी सौगात, प्रस्ताव को मंजूरी, खाते में आएंगे 18000 रुपए…

6th 7th pay commission 11 27 lakh employees will get gift before dussehra proposal approved 18000 rupees will come in account

Good News: लाखों कर्मचारियों को दशहरे से पहले मिलेगी सौगात, प्रस्ताव को मंजूरी, खाते में आएंगे 18000 रुपए…
Good News: लाखों कर्मचारियों को दशहरे से पहले मिलेगी सौगात, प्रस्ताव को मंजूरी, खाते में आएंगे 18000 रुपए…

6th 7th pay commission 11.27 lakhemployees will get gift before dussehra proposal approved 18000 rupees will come in account

नया भारत डेस्क रिपोर्ट। देश के 11.27 लाख रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। रेल कर्मचारियों (Railway Employees) को इस साल भी 78 दिनों का दिवाली बोनस (Diwali Bonus) का लाभ मिलेगा। मोदी कैबिनेट के फैसले को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। बोनस के मद में रेल कर्मचारियों को 17,951 रुपये मिलेंगे।बोनस का भुगतान दशहरा से पहले किया जाएगा।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोनस को मंजूरी देने के लिए पूरे रेल परिवार की ओर से धन्यवाद।(6th 7th pay commission 11.27 lakhemployees will get gift before dussehra)

 

 

दरअसल, राष्ट्रपति ने रेल कर्मचारियों को बोनस दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से रेलवे पर करीब 1832.09 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। प्रोडक्शन लिंक्ड बोनस या पीएलबी के भुगतान के लिए निर्धारित मजूरी गणना सीमा 7,000/- रुपए प्रति माह है। इसके तहत प्रत्‍येक पात्र रेल कर्मचारी को 78 दिन के लिए देय अधिकतम राशि 17,951 रुपये का भुगतान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रेल कर्मचारियों को पिछले साल भी 78 दिन का ही बोनस मिला था।(6th 7th pay commission 11.27 lakhemployees will get gift before dussehra)

 

 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फैसले से लगभग 11.27 लाख अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को लाभ होगा। हालांकि, इसमें आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को शामिल नहीं किया गया है। बयान के अनुसार, बोनस का भुगतान दशहरा और दिवाली पूजा की छुट्टियों से पहले किया जाएगा।उत्पादकता से जुड़ा बोनस (PLB) रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन के रूप में काम करेगा, बोनस के भुगतान से आगामी त्योहारी सीजन में अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट मिलेगा।(6th 7th pay commission 11.27 lakhemployees will get gift before dussehra)

 

धनबाद, बोकारो और रतलाम के हजारों कर्मचारी होंगे लाभान्वित

 

 

  • इसमें धनबाद मंडल के 22000 कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना है। वित्त विभाग ने कर्मचारियों का डाटा तैयार कर लिया है। जल्द ही बोनस के रकम कर्मचारियों के खाते में पहुंच जाएगी। करीब 40 करोड़ रुपये का भुगतान बोनस के तौर पर होगा।

 

  • बोकारो के करीब 3 हजार कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल के 12500 से ज्यादा रेल कर्मचारियों को भी 17951 रुपए के बोनस का लाभ मिलेगा।

 

  • इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक के लेखा विभाग ने बोनस बांटने की तैयारी भी कर ली है। गणना के बाद कर्मचारी वार कम्प्यूटराइज्ड डाटा बना लिया गया है। जल्द ही बोनस के रुपए सीधे कर्मचारियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।इसमें करीब 23 करोड़ तक का भार आएगा।

(6th 7th pay commission 11.27 lakhemployees will get gift before dussehra)