शक्ति के भक्ति में डूबा नगर

शक्ति के भक्ति में डूबा नगर
शक्ति के भक्ति में डूबा नगर

नौ दिनों में माँ के नौ अलग - अलग स्वरूपो का हुआ पूजा

वाड्रफनगर के बाजार पारा  में लगभग 70 वर्षो से माँ दुर्गा का पंडाल लगाकर पूजा अर्चना किया जाता रहा है ।

नगर में कुल चार स्थानों पर माँ दुर्गा जी के मूर्ति स्थापित किए है ।


बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर में सबसे पुराना माँ दुर्गा पंडाल बाजार पारा का शिवमन्दिर प्रांगण है  । दूसरा चंदौरी पारा , तीसरा गौटिया पारा और चौथा वन विभाग परिषर के महाकाल मन्दिर प्रांगण है ।
इस बार बाजार पारा माँ दुर्गा पूजा समिति के  लोगो ने  वाड्रफनगर को भगवामय बना दिया । नगर से प्रतिदिन पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओ का उमड़ता भीड़ की ब्यवस्था के साथ माँ भक्ति में गरबा एवं डांडिया नित्य के लिए अलग से स्टेज तैयार कर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।   


 नगर के सभी माँ दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिदिन भण्डारा आयोजन किया जाता रहा है । 


     कलश यात्रा का करिए दर्शन ...

वाड्रफनगर के बाजार पारा शिव मन्दिर प्रांगण का माँ दुर्गा पंडाल का दर्शन ....

वाड्रफनगर के चंदौरी पारा में माँ दुर्गा पंडाल का दर्शन ....


वाड्रफनगर के गौटिया पारा में माँ दुर्गा पंडाल का दर्शन ....

वाड्रफनगर के  वन परिषर में माँ दुर्गा पंडाल का दर्शन ....

वाड्रफनगर बाजार पारा दुर्गा पूजा समिति द्वारा कराया गया गरबा एवं डांडिया नृत्य  ....

बाजार पारा माँ दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा किया गया नगर का सजावट दृश्य ....

आज यहाँ के सभी माँ दुर्गा पूजा पंडालो में कन्या भोजन कराकर हवन कराया गया ।