देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO: ट्रक से टकराकर स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे.... जानिए कब-कहां और कैसे हुआ हादसा.... जाने माने अभिनेता की सड़क हादसे में मौत.... NRI फ्रेंड घायल.... देखें VIDEO.......
Scorpio blown away after colliding with a truck see the hair-raising VIDEO




...
डेस्क। गाड़ी एक ट्रक में जा टकराई. हादसा इतना जबर्दस्त था कि दीप सिद्धू की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी की स्पीड इतनी थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू मंगलवार को दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. इसी दौरान सोनीपत में खरखौदा के पास सड़क हादसे उनकी मौत हो गई. हादसे के वक्त उनकी NRI फ्रेंड रीना राय भी स्कॉर्पियों में ही सवार थीं. लेकिन गनीमत रही कि वह बच गईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे. वहीं उनकी NRI फ्रेंड रीना राय को इलाज के लिए खरखौदा सीएचएसी ले लाया गया. सिद्धू पंजाबी सिनेमा में जाना-माना नाम थे और पॉलिटिक्स में भी उनकी अच्छी-खासी पहचान थी. दीप के निधन से उनके करीबी सदमे में हैं. उनकी डेथ पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं. सभी के लिए ये शॉकिंग है. दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ.
एक्टर ने लॉ की पढ़ाई की. किंगफिशर मॉडल हंट अवॉर्ड जीतने से पहले वह कुछ दिन बार के सदस्य भी रहे थे. सिद्धू रीना राय नाम की पंजाबी एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में थे. उन्होंने रीना राय को टैग कर के कुछ समय पहले एक रोमांटिक पोस्ट भी शेयर की थी. साल 2019 में एक्टर सनी देओल ने जब गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था तो अपने चुनाव कैंपेन की टीम में दीप सिद्धू को भी रखा था. इस दौरान की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर मौजूद है.