SBI Bank Senior Citizens FD Scheme : SBI ने सीनियर सिटीजन्स के लिये शुरू की केयर एफडी स्कीम, जाने कैसे मिलेंगे लाभ...
SBI Bank Senior Citizens FD Scheme: SBI has started Care FD Scheme for senior citizens, know how to get the benefits... SBI Bank Senior Citizens FD Scheme : SBI ने सीनियर सिटीजन्स के लिये शुरू की केयर एफडी स्कीम, जाने कैसे मिलेंगे लाभ...




SBI Bank Senior Citizens FD Scheme :
नया भारत डेस्क : SBI की इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। यह स्कीम सिर्फ 30 सितंबर 2023 तक लागू रहेगी। तय अवधि में इस स्कीम में निवेश करने वाले ग्राहकों को ही फायदा मिलेगा। सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है। वहीं ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर 1% ब्याज मिलेगा। हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा। (SBI Bank Senior Citizens FD Scheme)
बुजुर्गों को ज्यादा मिलता है ब्याज
एसबीआई वीकेयर स्पेशल एफडी योजना की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों को कोविड के समय में उनके पैसे को सुरक्षित रखने के विकल्प के तौर पर शुरू किया गया था। यह एफडी योजना लोगों को सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी योजना है। इस एफडी स्कीम में न्यूनतम निवेश करके आप 5 साल और 10 साल में ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं। SBI WeCare FD पर 50bps यानी 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है। इसका मतलब है कि इस योजना में बुजुर्गों को 1 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिलता है। फिलहाल एसबीआई की यह एफडी स्कीम 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। अगर आप इस योजना में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 30 सितंबर तक इसमें निवेश करना होगा। (SBI Bank Senior Citizens FD Scheme)
कब तक कर सकते हैं इस एफडी में निवेश
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इस खास एफडी स्कीम में ग्राहक 30 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं। एसबीआई की यह योजना सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज का फायदा देती है। वहीं एसबीआई की रेगुलर एफडी में ब्याज दरें 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की अवधि के लिए 3.50% और 7.50% के बीच है। वहीं इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक इसमें टीडीएस काटा जाता है। आईटी नियमों के अनुसार कर कटौती से छूट के लिए निवेशक फॉर्म 15H/15G जमा कर सकते हैं। (SBI Bank Senior Citizens FD Scheme)