नाबालिक लड़की को भगाकर महाराष्ट्र ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की को भगाकर महाराष्ट्र ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार

 

बेमेतरा:थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में प्रार्थी द्वारा दिनांक 22.05.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कही ले गया है। कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली बेमेतरा में गुंम इंसान पर से पीड़िता का नाबालिक होने की दशा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 301/2021 धारा 363 भादवि. कायम किया गया। 

बेमेतरा पुलिस अधीक्षक  अरविंद कुजूर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  विमल बैस, एसडीओपी बेमेतरा  राजीव शर्मा, के द्वारा पीड़िता एवं अज्ञात आरोपी का पतासाजी हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा राजेश मिश्रा को निर्देशित किया गया था। 

विवेचना के दौरान मूखबीर से सूचना के अधार पर संदेही आरोपी महेश्वर साहू पिता रामनाथ साहू थाना व जिला बेमेतरा द्वारा भगाकर महाराष्ट्र ले जाने की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा द्वारा टिम गठित कर आरोपी को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से पीड़िता को बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। पीड़िता द्वारा बताया गया की आरोपी पीड़िता को डरा धमका कर उसके साथ जबरदस्ती शारिरिक सबंध बनाया है। एवं किसी दुसरे से बातचित करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर पुणे महाराष्ट्र में ले जाकर रखा था कि आरोपी के विरूद्ध अपराध का घटित करना पाये जाने से धारा 366 (क), 376, 376(2)(आई), 376(2)एन, 376(3), 506 भादवि. 4,6 पास्को एकट के तहत आरोपी को विधीवत गिरफ्तार कर माननीय बेमेतरा के न्यायालय में पेश किया गया।    

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी  राजेश मिश्रा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, आरक्षक पुरूषोत्तम कुंभकार का सराहनीय योगदान रहा।