CG:डोंगरगांव में स्वीप मतदाता जागरूकता व सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित....होली के रंग मतदान के संग के नारे के साथ चुनावी फाग के कार्यक्रम का शुभारंभ ....कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत CEO सुरुचि सिंह (IAS)की उपस्थिति में
संजू जैन:7000885784
राजनांदगांव:भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी की अहम भूमिका में आज जनपद पंचायत डोंगरगांव में स्वीप मतदाता जागरूकता व सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया होली के रंग मतदान के संग के नारे के साथ चुनावी फाग के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत CEO सुरुचि सिंह (IAS)व एस डी एम मनोज कुमार मरकाम डोंगरगांव की उपस्थिति में की गई कार्यक्रम में सी इ ओ जिला पंचायत सुश्री सुरुचि सिंह द्वारा सभी सचिवो को मतदाता शपथ दिलाई गए व ए बी ईओ सुश्री रश्मि ठाकुर ने सभी कर्मचारियों को स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी से 100% मतदान करवाने की अपील की । कार्यक्रम में आज सभी अधिकारी व कर्मचारीयो को 100% मतदान करवाने की शपथ व विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत में 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक स्वीप संगोष्ठी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई

और लोकसभा चुनाव 2019 व विधानसभा चुनाव 2023 में सर्वाधिक मतदान करवाने में सहयोग करने वाले दस सचिवो का श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया साथ ही घोरदा सचिव करण जोशी को घोरदा पंचायत में चुनाव बहिस्कार होने के बाद ही 82.2% मतदान करवाने में सहयोग हेतु विशेष सम्मान किया गया । सभी सचिवो को निर्देशित किया गया किन वोटर अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर मतदान न करने वाले लोगो को चिन्हांकित कर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित करना । सभी अपने ग्राम पंचायत में स्वीप अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम में रैली, दीवाल लेखन, नुक्कड़ नाटक, रंगोली , पेंटिंग, मशाल / कैंडिल मार्च आदि कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को मतदान करने हेतु संकल्पित व प्रेरित करने कहा गया ।आज कार्यक्रम में सीईओ डोंगरगांव नवीन कुमार जी ,ए बी ईं ओ डोंगरगांव रश्मि ठाकुर, ए पी ओ भगवती साहू , होरी लाल , देवेंद्र गोस्वामी , करा रोपण अधिकारी वीरेंद्र तिवारी , ओ पी जैन संकुल समन्वयक कोकपुर राहुल जैन आदि उपस्थित थे ।

सम्मान के कार्यक्रम में सचिव शंकर लाल पेंडरवानी, महासिंग बाघमारे मारगांव , मौसमी साहू कोपेडीह, रुपसिंह घोरदा, मौसमी आलिखूटा , करण जोशी घोरदा का सम्मान किया गया ।

