विकास खंड स्तरीय रविदास जयंती समारोह २०२२




लखनपुर सितेश सिरदार:– रविदास समाज जन कल्याण सरगुजा संभाग के पंजीयन क्रमांक १२२२०२१५५००० के बैनर तले दिनांक १६.०२.२०२२ को उदयपुर विकास खंड के ग्राम रिखी में टिहरी पहाड़ पर विकास खंड स्तरीय रविदास जयंती समारोह का आयोजन श्री शंकर रवि जिला अध्यक्ष (सरगुजा)रविदास समाज जन कल्याण सरगुजा संभाग के मुख्य आतिथ्य तथा श्री भरत गुप्ता,श्री उमेन्द्र सिंह,श्री भारत चौधरी,श्री रविन्द्र सिंह, श्रीमती गीता रवि,श्री बी एन चौधरी,श्री देवनारायण चौधरी,श्री बहोरन राम,श्री प्रसाद राम,श्री शावन राम,श्री धन्नु झारिया, श्री अजीत महिलांगे,श्री वेद राम अजय,श्री दादुराम बघेल के विशिष्ट आतिथ्य तथ श्री बी बी राम संभागीय संयोजक रविदास समाज जन कल्याण सरगुजा संभाग की अध्यक्षता में प्रात:१०.३० बजे से संध्या ५.०० बजे तक किया गया।
जयंती समारोह का सुभारंभ अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी, गौतम बुद्ध तथा डा भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीफक प्रज्जवल्लित कर किया गया।
अतिथियों के स्वागत उपरांत श्री भारत चौधरी व साथियों द्वारा पारम्परिक कर्मा नृत्य, तथा श्री अर्जुन चौधरी व साथियों रविदास भजन प्रस्तुत किया गया।
उपस्थित विशिष्ट अतिथियों , मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष द्वारा रविदास जी के अनमोल संदेशों को बतलाते हुए रविदास समाज को शिक्षा से जोड़ने,नशा का त्याग करने, तथा पाखंड और अंधविश्वास को छोड़ने की बात कही गई तथा रविदास समाज को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने तथा अपने कर्तव्य का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।
विकास खंड स्तरीय रविदास जयंती समारोह का आयोजन करने में श्री अर्जुन सिंह,श्री बबलु चौधरी,श्री शिवनारायण,श्री शियालाल,श्री सुबेलाल,श्री नंदलाल रिखी निवाशी युवाओं का सक्रिय सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक सोनवानी सदस्य खाद्य आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया।
जय रविदास जय भीम जय भारत जय संविधान
निवेदक
श्री बी बी राम संभागीय संयोजक रविदास समाज जन कल्याण सरगुजा संभाग छत्तीसगढ़।