बेमेतरा जिले के नवागढ़ के हजारों विद्यार्थियों ने सीखा याददाश्त बढ़ाने का फार्मूला..हमारे अवचेतन मन में अदभुत शक्ति और स्मृति का खज़ाना है - डॉ. अवधेश पटेल

बेमेतरा जिले के नवागढ़ के हजारों विद्यार्थियों ने सीखा याददाश्त बढ़ाने का फार्मूला..हमारे अवचेतन मन में अदभुत शक्ति और स्मृति का खज़ाना है - डॉ. अवधेश पटेल
बेमेतरा जिले के नवागढ़ के हजारों विद्यार्थियों ने सीखा याददाश्त बढ़ाने का फार्मूला..हमारे अवचेतन मन में अदभुत शक्ति और स्मृति का खज़ाना है - डॉ. अवधेश पटेल

संजू जैन7000885784
बेमेतरा:समाधान महाविद्यालय के डायरेक्टर, मेगा मेमोरी ट्रेनर डॉ. अवधेश पटेल सर के द्वारा आज दिनांक 31 अक्टूबर को मेगा मेमोरी सेमिनार का आयोजन महामाया मंदिर प्रांगण नवागढ़ में रखा गया।

जिसमें नवागढ़ के निजी विद्यालय स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर,इंडियन पब्लिक स्कूल,गुरुकुल विद्यालय,ललित विद्यालय के लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस सेमिनार के आयोजन में शामिल हुए। जिसमें छात्र छात्राओं को बेहतर तरीके से अध्ययन करने तथा याददाश्त बढ़ाने के फॉर्मूला के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए चेतन और अवचेतन मन की शक्ति को जानने का फॉर्मूला दिए। इस निःशुल्क सेमिनार में ट्रेनर अवधेश पटेल ने स्मरण शक्ति का प्रदर्शन भी किया जिसे देखकर सभी को आश्चर्य चकित हुए। इस सेमिनार में स्मरणशक्ति बढ़ाने के 5 फार्मूलों की चर्चा किए जिसमें एकाग्रता, रुचि, अवलोकन, कल्पनाशीलता और इच्छाशक्ति के साथ साथ रात्रि को सोने के पहले और सुबह उठने के बाद ब्रेन में चलने वाले अल्फा तरंगों का संकल्प पूर्वक लाभ लेने का तरीका बताए। डॉ. अवधेश पटेल का 15 से अधिक राज्यों में मेगा मेमोरी सेमिनार और कार्यशाला आयोजित हो चुका है। इसी क्रम में नवागढ़ में पहली बार 4 और 5 नवंबर को 2 दिवसीय फुल डे मेगा मेमोरी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी, टीचर, अभिभावक, बिजनेस, प्रोफेसनल, प्रतियोगी परीक्षा के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं।*