बेमेतरा लायंस क्लब सिटी द्वारा डॉक्टर एवं सीए डे पर डॉक्टर एवं सीए का सम्मान किया गया..नये सत्र का पहला कार्यक्रम..डाक्टर एंव सीए ने लायंस क्लब बेमेतरा सिटी को दिये धन्यवाद

बेमेतरा लायंस क्लब सिटी द्वारा डॉक्टर एवं सीए डे पर डॉक्टर एवं सीए का सम्मान किया गया..नये सत्र का पहला कार्यक्रम..डाक्टर एंव सीए ने लायंस क्लब बेमेतरा सिटी को दिये धन्यवाद
बेमेतरा लायंस क्लब सिटी द्वारा डॉक्टर एवं सीए डे पर डॉक्टर एवं सीए का सम्मान किया गया..नये सत्र का पहला कार्यक्रम..डाक्टर एंव सीए ने लायंस क्लब बेमेतरा सिटी को दिये धन्यवाद

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा लायंस क्लब सिटी का नये सत्र 2023-24 का पहला कार्यक्रम डाक्टर एवं सीए डे से शुरुआत हुआ डाक्टर डे के अवसर डाक्टर एवं सीए का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मोमेंटो,श्री फल एवं पौधा से सम्मान किये ..डाक्टर एवं सीए ने लायंस क्लब बेमेतरा सिटी अध्यक्ष एवं पुरे पदाधिकारी को धन्यवाद व आभार व्यक्त किये सम्मान के लिए साथ ही बेमेतरा के सबसे पुराने बेसिक स्कुल में वृक्षारोपण किया गया

बेमेतरा लायंस क्लब बेमेतरा सिटी अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा ने डाक्टर एवं सीए हमारे लिए दोनो बहुत महत्व है देश में बीते 32 साल से हर साल 1जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। यह दिन ख्यात डॉक्टर Dr BC Roy के सम्मान डॉक्टरों को समर्पित किया गया है। Dr BC Roy का पूरा नाम डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय था, जो सिर्फ एक डॉक्टर ही नहीं थे, बल्कि शिक्षाविद और स्वतंत्रता सेनानी भी थी। Dr BC Roy डॉक्टरों की तुलना सेना के जवानों से करते थे। वे कहते थे कि डॉक्टर भी सेना के जवानों जैसे देश की रक्षा करते हैं, वैसे ही डॉक्टर भी देश में इंसानों की रक्षा करते हैं और कई बीमारियों से बचाते हैं।

*राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का महत्व*
डॉक्टर समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे अपना जीवन दूसरों की भलाई के लिए समर्पित करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हर कोई बीमारियों से मुक्त रहे। डॉक्टर बीमारी के रूप में आने वाले संकटों के प्रति भी सदैव सचेत रहते हैं और चिकित्सा विज्ञान के बारे में अधिक जानने की लगातार कोशिश करते हैं, ताकि बीमार लोगों की जान को बचाया जा सके। डॉक्टरों के जीवन में कई बार ऐसे अवसर भी आते हैं, जब उन्हें अपनी खुशियाँ त्याग कर अपना कर्तव्य निभाने के लिए मजबूर होना पड़ता है अन्यथा मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है।

*चार्टर्ड अकाउंटेंट्स*

सीए संजना सलुजा,श्रेयांश जैन एंव सभी ने कहा देश में हर साल 1 जुलाई का दिन चार्टर्ड अकाउंटेंट डे यानी सीए डे के तौर पर मनाया जाता है। 1 जुलाई 1949 को ही संसद में एक एक्ट बनाकर देश में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई )की स्थापना की गई थी। अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक अकाउंटेंट्स के बाद आईसीएआई दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अकाउंटिंग बॉडी है। वहीं भारत का राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है। आईसीएआई ही सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करवाता है। सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को यही संस्था लाइसेंस देती है।
देश में चार्टर्ड अकाउंटेंसी के प्रोफेशन को आईसीएआई की नियंत्रित करता है। आईसीएआई की स्थापना से पहले देश में अकाउंटिंग के काम के लिए कोई निगरानी तंत्र नहीं था। लेकिन इसकी स्थापना से सीए की शिक्षा, क्वालिफिकेशन, उसका पेशेवर व्यहार नियमों व निगरानी तंत्र के दायरे में आ गया।

सीए प्रोफेशनल्स देश की वित्तीय व्यवस्था व आर्थिक तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सीए प्रोफेशनल लोगों व कंपनियों को ऑडिटिंग, टेक्सेशन, बिजनेस स्ट्रैटेजी, फाइनेंशियल एनालिसिस, रिस्क मैनेजमेंट और कॉरपोरेट लॉ जैसी सेवाएं देकर देश की अर्थव्यवस्था में बेहद रोल निभाते हैं। यह दिन उन पेशेवर और नैतिक मानकों की याद दिलाता जिनका एक सीए से पालन करने की अपेक्षा की जाती है।

*इन डाक्टर और सीए का हुआ सम्मान*

*चार्टड एकाउटेंड*
श्रेयांश जैन,संजना सलुजा,सौरभ शर्मा,राकेश जैन,श्रेया राठी, विनीत अग्रवाल
*डाक्टर्स*
डॉ.जी.आर.टण्डन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेमेतरा,डॉ. चुरेन्द्र, सिविल सर्जन बेमेतरा,डॉ. सादिक कुरैशी बेमेतरा,डॉ.आरती शर्मा बेमेतरा,डॉ. सुभाश्च साहू बेमेतरा, डॉ. तान्या मध्यानी बेमेतरा, डॉ.विनय कुमार ताम्रकार बेमेतरा

इस अवसर सुरेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष लांयस क्लब बेमेतरा, डा.विनय ताम्रकार,शत्रुहन साहु कोषाध्यक्ष ताराचंद माहेश्वरी,प्रकाश शितलानी घनश्याम अग्रवाल ,  लूणकरण गांधी,घासीराम वर्मा कोमल चंद जैन रितेश तापड़िया, दीपक हीरानी  संजू जैन,उत्तमचंद माहेश्वरी,लालू मोटवानी ,दिनेश पटेल ,मनोज गंगवानी ,लालू संतवानी एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे