युवक ने अपने पिता पर किया कुल्हाडी से ताबड़तोड़ हमाल...घायल पिता का इलाज जारी...!

युवक ने अपने पिता पर किया कुल्हाडी से ताबड़तोड़ हमाल...घायल पिता का इलाज जारी...!

नगरी। शराब पीकर बेफिजूल घूमने व काम नहीं करने की बात को लेकर विवाद हुआ था...इसी के चलते पुत्र ने अपने पिता के सीने मेें कुल्हाड़ी से वार कर दिया। घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 यहा मामला सिहावा थानान्तर्गत ग्राम उमरगांव की है..यह घटना कल शाम को घटित हुआ। एसआई जीएल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई को शाम लगभग 5 बजे प्रेमलाल मरकाम एवं उसके पिता गौतम मरकाम के बीच विवाद हुआ। पिता गौतम मरकाम ने अपने पुत्र प्रेमलाल को शराब पीकर इधर उधर बेफिजूल घूमने और कोई काम नहीं करने की बात कही , जिससे विवाद बढ़़ता चला गया। प्रेमलाल मरकाम अपने पिता के बातों से आक्रोशित होकर घर में रखे कुल्हाड़ी के उपरी भाग (मुंडी) से गौतम मरकाम के सीने और पीठ मेें ताबड़तोड़ वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से गौतम मरकाम के सीने में अंदरूनी रुप से गंभीर चोटे आई जिसे घर पर ही ईलाज करवा रहे थे। लेकिन आज गौतम की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए नगरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई हैं। मामले में सिहावा पुलिस व्दारा आरोपी पुत्र प्रेमलाल मरकाम के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।