देवकर नगर पंचायत गौरव पथ की दुर्दशा को लेकर कलेक्टर ने दिलाया जांच का भरोसा

देवकर नगर पंचायत गौरव पथ की दुर्दशा को लेकर कलेक्टर ने दिलाया जांच का भरोसा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नगर पंचायत देवकर में बेमेतरा कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान का आगमन हुआ, जहां उपस्थित पत्रकारों ने नगर में नवनिर्मित गौरव पथ के दुर्दशा को लेकर सवाल किया, जिस पर कलेक्टर बेमेतरा ने पत्रकारों को पारदर्शिता के साथ जांच करने का भरोसा दिलाया

ज्ञात हो कि लगातार मीडिया के माध्यम से स्थानीय गौरव पथ की दुर्दशा को लेकर  खबरे  प्रकाशित की जा रही है, जिसमें नगर पंचायत देवकर द्वारा दो-तीन माह पूर्व निर्माण किया गया गौरव पथ आज स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई आज उक्त गौरव पथ गड्ढों से अटा पड़ा दिखाई दे रहा है ।

वही बारिश के चलते सड़क की स्थिति और भी बदतर हो चुकी है । जिससे आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
साथ ही साथ आसपास के रहवासी लोगों को भी उखड़ चुके गौरव पथ पर लगातार गाड़ियों की आवाजाही के चलते उड़ रहे धूल के गुबार से भारी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है 

नगर पहुंचे बेमेतरा कलेक्टर से जब गौरव पथ के बारे में पूरी जानकारी दी गई , तब कलेक्टर बेमेतरा द्वारा पत्रकारों को एवं उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि , इस बारे में नगर पंचायत देवकर के सीएमओ से  पूरी जानकारी लिया जाएगा सड़क की क्षमता कितने की थी और वस्तुतः सड़क में कितनी क्षमता की गाड़ी चलती है, एवं नगर पंचायत द्वारा कितने बार का स्टीमेट बनाया गया  इन सभी बातों को कलेक्टर ने स्थानीय अधिकारियों से संज्ञान में लेने की बात कही , वही कलेक्टर ने कहा कि अगर गौरव पथ को बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई है, तो निश्चित तौर पर संबंधित कर्मचारियों , अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की जाएगी  इस अवसर पर एसडीएम साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर सीएमओ देवकर कोमल ठाकुर अध्यक्ष प्रतिनिधि बिहारी साहू विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम एवं एल्डरमैन सतीश धीवर , रोशन अग्रवाल पार्षद सरोज साहू एवं अन्य लोग मौजूद रहे।