CG:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बेमेतरा दौरा ..साजा विधानसभा क्षेत्र बिरनपुर पहुंचेंगे 28 अप्रैल को स्व भुनेश्वर साहु के परिजनों से करेंगे मुलाकात




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र ग्राम बिरनपुर में 8 अप्रैल को दो समुदाय के बीच हिंसा झड़प में 22 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू का मौत हुआ था इसके बाद से पूरे छत्तीसगढ़ में राजनीति पार्टी में घमासान आरोप-प्रत्यारोप भी लगाते रहे इसी के बीच 28 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचेंगे बिरनपुर एवं स्वर्गीय भुनेश्वर साहू के परिजनों से करेंगे मुलाकात जानकारी के अनुसार 3 बजे रेस्ट हाऊस बेमेतरा पहुंचेंगे बेमेतरा से बिरनपुर के लिए 3:30 को.रवाना होंगे जहां 4:15 को.परिजनों से मुलाकात 5 बजे बिरनपुर से रायपुर के लिए होंगे रवाना