Bemetara Violence: बिरनपुर में दोहरे हत्याकांड के 8 आरोपी गिरफ्तार,पिता-पुत्र की हुई थी हत्या…सभी आरोपी इस…

बेमेतरा के तनावग्रस्त इलाके में कुछ दिन पहले दो लाशें मिली थी। ये लाशें पिता पुत्र की थी,दोनों लाश एक समुदाय विशेष के थे ।

Bemetara Violence: बिरनपुर में दोहरे हत्याकांड के 8 आरोपी गिरफ्तार,पिता-पुत्र की हुई थी हत्या…सभी आरोपी इस…
Bemetara Violence: बिरनपुर में दोहरे हत्याकांड के 8 आरोपी गिरफ्तार,पिता-पुत्र की हुई थी हत्या…सभी आरोपी इस…

संजू जैन नया भारत डेस्क : बेमेतरा के तनावग्रस्त इलाके में कुछ दिन पहले दो लाशें मिली  थी। ये लाशें पिता पुत्र की थी,दोनों लाश एक समुदाय विशेष के थे ।


दिनाक 11.04.2023 को ग्राम बिरनपुर मुरुम खदान में ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट निवासी रहीम उर्फ मन्नू पिता उम्मद मोहम्मद एवं उसका लड़का ईदुल मोहम्मद की अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या करने से थाना साजा में अपराध क्रमांक 92/2023 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी । विवेचना क्रम में वीडियो फुटेज, मोबाइल सीडीआर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर निम्न आरोपियों को आज दिनांक 17/04/2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल कराया जा रहा है  । प्रकरण में भादवि की धारा 147,148,149,153 जोड़ी गई है। 
आरोपियों का नाम : -
1. टाकेश्वर सिन्हा पिता गौतम सिन्हा उम्र 28 वर्ष ग्राम चेचान मेटा थाना साजा 
2. दूध नाथ साहू पिता कमल साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम पेंडरवानी थाना गंडई
3. मनीष वर्मा पिता नंदकुमार वर्मा उम्र 23 वर्ष ग्राम खैरी थाना साजा 
4. अरुण रजक पिता मनहरन रजक उम्र 18 वर्ष ग्राम ग्राम पेंडरवानी थाना गंडई
5. भोला निषाद पिता श्रवण निषाद उम्र 23 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा 
6. राजकुमार निषाद पिता संजय निषाद उम्र 19 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा 
7. समारू नेताम पिता जेठू नेताम उम्र 43 वर्ष ग्राम कोरवाय थाना साजा 
8. पुरन पटेल पिता  हेमकुमार पटेल उम्र 19 वर्ष ग्राम पदमी थाना बेमेतरा