CG- लड़कियों ने की मनचलों की बेदम पिटाई VIDEO: छेड़खानी करना पड़ा महंगा... युवतियों ने चखाया मजा… बीच सड़क मनचलों की जबरदस्त धुनाई... फिर जो हुआ... देखें पूरा वीडियो....
Chhattisgarh Girls Beat Up Boys Video Viral On Social Media Bilaspur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) से मनचलों की पिटाई (Beating) का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) रहा है. छेड़छाड़ (Molestation) करने पर दो लड़कियों (girls) ने मनचलों को सबक सिखा दिया. वीडियो (Video) में दो युवतियां लड़कों को पीटती (Two girls are seen beating the boys) दिख रही है.




Chhattisgarh Girls Beat Up Boys Video Viral On Social Media
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) से मनचलों की पिटाई (Beating) का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) रहा है. छेड़छाड़ (Molestation) करने पर दो लड़कियों (girls) ने मनचलों को सबक सिखा दिया. वीडियो (Video) में दो युवतियां लड़कों को पीटती (Two girls are seen beating the boys) दिख रही है.
लड़कियों (girls) पर मनचलों ने कमेंट (Comment) किया. जिसके बाद युवतियां गुस्से में लड़कों से भिड़ गयी. फिल्मी स्टाइल (film style) में दो लड़कियां लड़कों को कालर पकड़ पकड़कर पीटती नजर आई. पिटाई का असर ये हुआ कि युवक हाथ जोड़कर माफी मांगने पर उतर आए.
दावा किया जा रहा है की यह वीडियो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र (Civil Lines Police Station Area) के महाराणा प्रताप चौक (Maharana Pratap Chowk) का है. हालांकि नयाभारत डॉट लाइव (nayabharat.live) पुष्टि नहीं करता कि यह वीडियो (Video) कहां का है.
देखें वीडियो