BEMETARA:अंत्यवसायी वित्त विकास निगम के सदस्य बने विजय बघेल, शपथ ग्रहण के बाद उनके गृह विधानसभा नवागढ़ आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

BEMETARA:अंत्यवसायी वित्त विकास निगम के सदस्य बने विजय बघेल, शपथ ग्रहण के बाद उनके गृह विधानसभा नवागढ़ आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

बेमेतरा - प्रदेश कांग्रेस सचिव विजय बघेल के छत्तीसगढ़ अंत्यवसायी वित्त विकास निगम के सदस्य के रूप मे शपथ ग्रहण के बाद अपने गृह विधानसभा बेमेतरा जिले के नवागढ़  प्रथम आगमन पर उनके समर्थको ने भारी जोर से उनका भव्य स्वागत किया

रायपुर से आते समय उस रूट मे विधानसभा के प्रथम ग्राम चारभाठा से लेकर झालम,पड़कीडीह, अंधीयारखोर,खपरी, समेसर सहित नवागढ़ तक जगह जगह फूल मालाओ से स्वागत अभिनन्दन कि7या गया!


नवागढ़ पहुंचते ही श्री बघेल ने सर्वप्रथम राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर ममतामयी मिनीमाता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सिख समाज के गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका और श्री गणेश मंदिर मे पूजा पाठ कर तिलकापारा स्थित सतनाम भवन मे पूजा पाठ किया साथ ही भक्त कर्मा माता मंदिर मे जाकर दर्शन कर प्रदेश एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की वही उन्होंने क्षेत्रवासी एवं नगर नवागढ़ वासियों के द्वारा भव्य स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किए!


स्वागत करने वालो मे चारभाठा से भुरुवा बंजारे, प्रधुमन बंजारे, चंद्र कुमार ग्राम झालम से टेकु राम साहू, सरपंच,दरबार सिंह नेताम, पड़कीडिह कैलाश सोनी, अश्वनी साहू, कन्हैया नेताम, ग्राम खपरी एंन से प्रदीप कुर्रे ग्राम समेसर में हरि शंकर लहरे सरपंच सहित सभी ग्रामवासी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 

इस अवसर पर तोप सिंह साहू, भागवत साहू, हेमंत साहू, शिव साहू, ज्ञानदास रात्रे, दरोगा साहू, लक्ष्मण साहू, अजीत, साधराम मधुकर, जितन बंजारे, उत्तम बघेल, ओमकार वर्मा, हिरा भारती, रोहित रत्नाकर, शिशिर दुबे, लोकेश वर्मा, प्रिंस डेहरे, इंद्रजीत कुर्रे, नरेश कुर्रे, मनोज निषाद, नारायण  लहरे, खेमन टंडन, कल्याण घृतलहरे, शुभम जैन, कुमार बंजारे, बोधन कुर्रे, दिनेश दुबे, ताराचंद भास्कर, राम भजन साहु, तुलसी साहू, पुष्पा साहू, सुशीला जोशी, नेमा निषाद, गिरवर जांगड़े काशीराम बंजारे, सहित युवा साथी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
=====
nayabharat.live bemetara:7000885784