CG:कृषि एवं पंचायत मंत्री रवींद्र चौबे से बीजा में मुलाकात किये यादव समाज के प्रतिनिधि...यादव समाज भवन के लिए किये मांग ...मंत्री जी ने आश्वासन दिये बहुत जल्द मिल जायेगा भवन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):कृषि ,पंचायत एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे साजा विधानसभा के दौरे पर थे जहां बीजा ग्राम पंचायत में यादव समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात किए एवं प्रतिनिधियों ने यादव समाज भवन के लिए मांग किए मंत्री चौबे ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आपके यादव समाज के लिए भवन बहुत जल्द मिल जायेगा
इस अवसर पर उपस्थित दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा,संतोष पटेल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बीजा,गौतम जैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता,रमेश राजपूत महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी साजा,चोवा पाटिल,छबिलाल साहु,आल्हा,नेमसिंह,संदीप,रवि साहु,एवं यादव समाज से उपस्थित भुती यादव, संतराम यादव, जगराखन यादव ,बाहल यादव, पिनटु यादव, ईशवर यादव, आल्हा यादव दुर्गा यादव बिसहत यादव, एवं समस्त यादव समाज उपस्थित थे