साहू समाज से नही मिली निगम आयोग में कोई पद.... साहू समाज को नज़रअंदाज करना भारी पड़ेगा सरकार को - सौरभ साहू....
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा हाल ही में निगम आयोग का गठन किया गया जिसमें सूरजपुर और कोरिया जिले से निगम मंडल में साहू समाज को जगह नहीं मिला जबकि सूरजपुर और कोरिया जिले में साहू समाज की बहुलता ज्यादा है जो चुनाव को भी प्रभावित करती है कोरिया और सूरजपुर जिले के साहू समाज के लोगों को निगम मंडल में जगह नहीं मिलने से इनमें काफी रोष और गुस्सा देखा गया।
जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ साहू ने मांग की है कि सूरजपुर और कोरिया के साहू समाज को निगम मंडल में जगह मिलनी चाहिए ।
कोरिया व सूरजपुर में साहू समाज की बाहुल्यता बहुत ज्यादा है जो चुनाव में अपना असर दिखाती है
सौरभ साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा एक ही परिवार को महत्वपूर्ण पदों को देना गलत है संभाग में और भी साहू समाज के वरिष्ठ जन है उनको भी मौका मिलनी चाहिए। आने वाले समय में इसका भरपूर विरोध होगा सूरजपुरा व कोरिया साहू समाज को निगम मंडल में जगह नहीं मिलने पर चुनाव में भारी नुकसान हो सकता है युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ से उन्हें इस नियुक्ति पर आपत्ति दर्ज कराई और अपने समाज के प्रदेश पदाधिकारियों से अपनी बात बताइ।