CG Priyanka Gandhi Visit in Raipur : 14 नवंबर को प्रियंका गाँधी रायपुर में आएगी चुनाव प्रचार और रोड शो भी करेगी...

CG Priyanka Gandhi Visit in Raipur : 14 नवंबर को प्रियंका गाँधी रायपुर में आएगी चुनाव प्रचार और रोड शो भी करेगी...
CG Priyanka Gandhi Visit in Raipur : 14 नवंबर को प्रियंका गाँधी रायपुर में आएगी चुनाव प्रचार और रोड शो भी करेगी...

14 नवंबर को प्रियंका गाँधी छत्तीसगढ़ आएगी चुनाव प्रचार में

रायपुर में करेंगी रोड शो


रायपुर, 13 नवंबर 2023 : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार करने आ रही है। प्रियंका गाँधी रायपुर शाम को 4.45 पर पहुंचेगी तथा रायपुर में रोड शो करेंगी।

रायपुर में राजीव गाँधी चौक में स्व राजीव गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वे कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, ब्राह्मण पारा, शीतलामता चौक, अरडी तिवारी स्कूल अमापारा चौक अग्रसेन चौक से तेल घानी चौक तक जाएगी।