CG कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला : चुनाव प्रचार कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला,फिर जो हुआ,पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार,बाकी फरार....देखें वीडियो….
कोरबा में चुनाव प्रचार कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला,फिर जो हुआ,पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार,बाकी फरार.




कोरबा : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का द्वितीय चरण होने में बस कुछ ही दिन शेष है । विधानसभा चुनाव को लेकर हर प्रत्याशी चुनाव में हर हाल में जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीति का प्रत्येक दांव चलने को तैयार हैं।
खुद को प्रभावी बनाने के लिहाज से प्रत्याशी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं ।
इसी बीच कोरबा से चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेसियों पर कुछ बदमाश हमला कर फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. सूचना के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है वहीं 3 अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है.
वही कोरबा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मण बन तालाब नामक मोहल्ले में प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है।
शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि वे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे तभी 5 युवक आए और उनके साथ जमकर मारपीट की और मौके से फरार हो गए. मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है वहीं 3 अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है.
इस घटना की बात क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है, जिसे देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.