CG दर्दनाक एक्सिडेंट ब्रेकिंग : मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे युवक ,नेशनल हाईवे के पुल पर डम्पर की चपेट में आने से 2 युवक की दर्दनाक मौत….डम्पर चालक फ़रार ,जाँच में जुटी पुलिस……




रायगढ़। सड़क हादसे रायगढ़ जिले में थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अभी कुछ देर पहले चंद्रपुर–सारंगढ़ नेशनल हाईवे पर महानदी पुल के ठीक ऊपर सारंगढ़ थाना क्षेत्र में बाईक सवार दो लोगों की मौके पर सड़क हादसे में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि डम्पर की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार नाथलदाई मंदिर के ठीक सामने सारंगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले महानदी पुल के ऊपर रोड एक्सिडेंट में बाईक सवार बड़े पिता सुदामा मांझी पिता तिजलाल उम्र 32, भतीजा करण मांझी पिता सुंदरलाल मांझी उम्र 3 साल की डम्पर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक में एक बच्चा है।
दोनों आज शाम नाथलदाई मंदिर दर्शन करने आए हुए थे और सारंगढ़ की ओर जा रहे थे तभी किसी अज्ञात डम्पर ने बाईक को ठोकर मार दी है, ऐसी आशंका बनी हुई है। पुल के ऊपर ही यह हादसा हुआ है जिसमें चंद्रपुर थाना क्षेत्र के बालपुर के रहने वाले ये बताए जा रहे दोनों मृतक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर सारंगढ़ थाने के साथ ही चंद्रपुर थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बनाई और मृतकों के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।