साजा बस स्टैंड में 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त..एक बाइक सहित 40 हजार रूपये सहित 1 आरोपी गिरफ्तार..साजा पुलिस को मिली बडी सफलता

साजा बस स्टैंड में 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त..एक बाइक सहित 40 हजार रूपये सहित 1 आरोपी गिरफ्तार..साजा पुलिस को मिली बडी सफलता
साजा बस स्टैंड में 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त..एक बाइक सहित 40 हजार रूपये सहित 1 आरोपी गिरफ्तार..साजा पुलिस को मिली बडी सफलता

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 14.10.2022 को थाना साजा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट के के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के कब्जे से एक काला रंग के पिट्ठू बैग में दो पैकेट में गांजा मादक पदार्थ जुमला वजनी 02 किलो कीमती करीबन 10,000/- रूपये  एवं एक पुरानी ग्लैमर मोटर सायकल किमती करीबन 30,000/- रूपये, कुल जुमला रकम 40,000/- रूपये को जप्त किया गया हैं।
आरोपी – विकेश कुमार जंघेल ऊर्फ विक्की जंघेल पिता द्वारिका जंघेल उम्र 22 साल साकिन ढाप थाना साजा जिला बेमेतरा 

इस कार्यवाही में विवेक पाटले टीआई एवं समस्त स्टाफ शामिल रहे