लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड में कालेज खोलने, ब्लड बैंक व 1961 लोहण्डीगुड़ा गोली काण्ड में शहीदों का शहीद स्मारक मनाने की मांगों को लेकर शहीद परिवारों के साथ मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद व भरत कश्यप के नेतृव में मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात - भरत कश्यप

लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड में कालेज खोलने, ब्लड बैंक व 1961 लोहण्डीगुड़ा गोली काण्ड में शहीदों का शहीद स्मारक मनाने की मांगों को लेकर शहीद परिवारों के साथ मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद व भरत कश्यप के नेतृव में मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात - भरत कश्यप
लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड में कालेज खोलने, ब्लड बैंक व 1961 लोहण्डीगुड़ा गोली काण्ड में शहीदों का शहीद स्मारक मनाने की मांगों को लेकर शहीद परिवारों के साथ मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद व भरत कश्यप के नेतृव में मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात - भरत कश्यप

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा मुख्य संयोजक नवनीत चांद के निर्देशन पर मुक्ति मोर्चा के बस्तर जिलाध्यक्ष भरत कश्यप मिलेंगे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल  से, लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड में की विभिन्न ज्वलंत मांगो को उनके समक्ष रख चर्चा कर मांगो को बस्तर हित में पूरा करने की करेगे अपील विदित हो की कालेज खोलने की मांग मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी व प्रभारी मंत्री व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष कई  ज्ञापन सौंपा उठाया गया है। बस्तर दौरे पर हैं।

मुख्यमंत्री  तो एक बार फिर ध्यान आकर्षित करने के लिए मिलेंगे मुक्तिमोर्चा के चित्रकोट के पदाधिकारी :-

मुख्य मांग के रूप से रखेगे ब्लॉक की यह मांग (1 ) 31 मार्च 1961 लोहण्डीगुड़ा गोली काण्ड में शहीद परिवारों को मुआवजा व शहीद का दर्जा एवं उनके यादों में शहीद स्मारक मनाई जाए।

(2) विकास खण्ड-लोहण्डीगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक खोलने मांग व अस्पताल में सूपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स,स्टाफ की सुविधा उपलब्ध कराई जाये।

(3) ब्लाक में लम्बे समय से मांग हैं एक शासकीय महाविद्यालय खोला जाए स्थानीय युवाओं को जगदलपुर 60 किलोमीटर दूर तय कर जाना ना पड़े लोहण्डीगुड़ा में ही कालेज खोला जाए।

(4) स्थानीय ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर समाधान करने हेतु अवगत कराई जायेगी।इस दौरान मोर्चा के जिला ब्लाक पदाधिकारियों उपस्थित रहेंगे।