CGBEMETARA:बेरला ब्लाक सरदा में स्टील प्लांट की स्थापना के लिए जनसुनवाई ..किसानो ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी ....किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान करेंगे प्रदर्शन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरदा में स्टील प्लांट की स्थापना के लिए आज बुलाई गई जनसुनवाई का क्षेत्र के किसान पुरजोर विरोध कर रहे हैं । इस सम्बंध में किसान नेता योगेश तिवारी सरदा, आन्दू, अतरगढी, बुढाजोग समेत आसपास के गांवो में बैठक लेकर किसानों को प्लांट के दुष्प्रभाव से अवगत करा रहे हैं । किसान नेता के अनुसार क्षेत्र के किसान आज होने वाली जनसुनवाई को स्थगित करने के साथ गांव में स्टील प्लांट की स्थापना नही होने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन अड़ियल रवैया अपनाए हुए है । गौरतलब हो कि पूर्व में 8 सितम्बर को बुलाई गई जनसुनवाई को किसानों के विरोध के कारण स्थगित कर दिया गया था । लेकिन फिर से जनसुनवाई बुलाए जाने से क्षेत्र के किसानों में खासी नाराजगी है । बैठक में यशवंत शर्मा, नारद यादव, दुखित साहू, रमेश साहू, भुनेश्वर, गोपी साहू, गुलाब साहू, भारत साहू, केजूराम, तेजराम, कामदेव,हरिदास, कोतवाल, छोटकु निषाद, खेमचंद, दिलीप यादव, खेलू साहू, लेखू साहू, कुंज राम, जगन्नाथ, ऋषि कुमार, खम्मन, पुनीत निषाद, गुनेश्वर, चंदूलाल, राकेश, जितेंद्र, पोषण, चंद्रशेखर, मुकेश आदि उपस्थित थे
बेरला के कई गांवो में प्लांट स्थापना की तैयारी
किसान नेता ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान क्षेत्र में कृषि आधारित फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापना का वादा किया था, वर्तमान में बेमेतरा विधानसभा के किसानों की मांग को तवज्जो ना देकर, राज्य सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुचा रही है । सरदा में स्टील प्लांट के लिए राज्य सरकार का उद्योपतियों से एमओयू किया जाना, क्षेत्र की जनता के साथ धोखा है ।
अपने मित्र उद्योगपतियों को लाभ पहुचा रही राज्य सरकार
सरदा के अलावा बेरला के कई गांवो में प्लांट स्थापना की तैयारी की जा रही है । ऐसी स्थिति में कृषि को काफी नुकसान पहुचेगा । क्योकि जहां भी उद्योगों की स्थापना हुई है, वहां कृषि पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है । किसानों को अपनी जमीन छोड़नी पड़ी है, यहां राज्य सरकार किसानों के हितों को दरकिनार कर, अपने मित्र उद्योगपतियों को लाभ पहुचा रही है । इसलिए जनसुनवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा । जरूरत पड़ने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा ।