CG:कृषि मंत्री श्री चौबे के गृह ग्राम मौहाभाठा के महिला सरपंच ने दिये त्याग पत्र..मामला बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र मौहाभाठा का




संजू जैन:7000885784बे
बेमेतरा:कृषि मंत्री श्री चौबे के गृह ग्राम मौहाभाठा के महिला सरपंच ने दिये त्याग पत्र..मामला बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र मौहाभाठा का
बता दे.की इन्द्राणी / सुखीराम सोनकर ग्राम पंचायत मौहाभाठा का सरपंच हूँ । मेरे ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा अपने मनमानी पूर्वक कार्य करना कुछ कहने पर दुर्व्यवहार करता है । सरपंच का किसी प्रकार की नही सुनना इस संबंध में मैं पूर्व में शिकायत करने वाली थी । किन्तु कृषि मंत्री जी का गृह ग्राम होने के कारण मै आज तक उच्चाअधिकारी को किसी प्रकार की शिकायत नही कि हूँ । जिसके कारण ग्रामीण जनो का मूलभूत समस्याओ का सामना करना पड़ता है । जिसके कारण मै तंग आकर मैं अपने सरपंच पद से आज दिनांक 29.09.2022 को बिना किसी दबाव एवं भय से त्याग पत्र दे रही हूँ ।