मोहलाई दुर्ग में वृक्षारोपण कर फादर्स डे को यादगार बनाया वृक्षारोपण कर पिता को याद कर दी गई शुभकामनाएं

मोहलाई दुर्ग में वृक्षारोपण कर फादर्स डे को यादगार बनाया वृक्षारोपण कर पिता को याद कर दी गई शुभकामनाएं

 

दुर्ग :-  मोहलाई दुर्ग में वृक्षारोपण कर फादर्स डे को यादगार बनाया वृक्षारोपण कर पिता को याद कर दी गई शुभकामनाएं ! कुल 11 पौधे लगाए गए(कटहल , बेहरा, जामुन, आम)

यह अनोखा टीम पिछले जून 20 लॉक्डाउन से मोहलाई दुर्ग में  प्रत्येक रविवार सुबह 07 से 10 वृक्षारोपण का कार्य कर रही अब तक कुल 179 पौधे लगा चुकी है शासकीय जमीन पर शिवनाथ नदी के समीप।

प्रफुल्ल पटेल, डॉ प्रवीण अग्रवाल, शत्रुजय तिवारी, तृपेश शर्मा, तरुण आढ़तिया, जीवन ताम्रकार, अभय ताम्रकार, बिट्टू चौधरी, सिद्धार्थ सोनी ,हर्ष खापर्डे, मौजूद थे ।