CG:देवरबीजा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 1जुलाई से प्रवेश प्रारंभ ,बेमेतरा कलेक्टर, एसपी, डीईओ, निरीक्षण करने पहुंचे...कलेक्टर ने सरपंच को दिये निर्देश स्कुल के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बेरला):बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत देवरबीजा में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट स्कुल मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किया गया जिसके तहत 1 जुलाई से प्रवेश प्रारंभ किया जाना है जिसके लिए बेमेतरा कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान, एसपी धर्मेंद्र सिंह ,अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया जहां लोक निर्माण विभाग के ईई को निर्देश दिये है स्कुल मेन प्रवेश द्वार, बिजली फिटिंग, जैसे अन्य जरूरत है उसको तत्काल ठीक करने को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये साथ ही अगस्त 15 से संचालित किया जाना है जिसका जानकारी दिये ,कलेक्टर ने प्राचार्य को निर्देश दिये की आसपास प्रचार प्रसार करने और प्रवेश लेने एवं कलेक्टर ने सरपंच प्रतिनिधि नोहर देवांगन को निर्देश दिये हैं कि स्कुल के आसपास जितना अतिक्रमण करके दुकान,ठेला लगाये है उनको ग्रामसभा लेकर प्रस्ताव लेकर नोटिस जारी करके.हटाये और नही हटाते तो सुचना देवे जिला प्रशासन हटायेंगे
बता दे की छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जो राज्य में इसी शैक्षणिक सत्र में 76 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के निर्देश के साथ ही तैयारी शुरू कर दी गई है. इन स्कूलों में 1 जुलाई से एडमिशन (Admission) की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. इससे बड़ी संख्या में बचे हुए छात्रों को भी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने का अवसर मिलेगा.
इस अवसर पर उपस्थित टीआर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा , नोहर देवांगन सरपंच प्रतिनिधि,राजेश सोरी प्रतिनिधि जनपद पंचायत बेरला, नीलम पिस्दा नायाब तहसीलदार, निर्मल सिंह ठाकुर ईई लोक निर्माण विभाग बेमेतरा ,बीएल पटेल एसडीओ लोक निर्माण विभाग साजा बेरला ,डीएल.सोना चौकी प्रभारी देवरबीजा,सुमीत चौबे ठेकेदार,बिरेन्द्र देवांगन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं समस्त, अधिकारी कर्मचारी ,विद्यालय के पुरा स्टाफ उपस्थित थे