CG:साजा मुक्तिधाम मार्ग दलदल कीचड़ से मुक्ति की आस में.. लाखो रुपये खर्च कर नहर नाली के निर्माण के बाद भी पानी निकासी की व्यवस्था नही..नगर पंचायत की उदासीनता..साजा नगर पंचायत अध्यक्ष नही दे रहे है ध्यान एवं CMO तो अपने में मस्त है

CG:साजा मुक्तिधाम मार्ग दलदल कीचड़ से मुक्ति की आस में.. लाखो रुपये खर्च कर नहर नाली के निर्माण के बाद भी पानी निकासी की व्यवस्था नही..नगर पंचायत की उदासीनता..साजा नगर पंचायत अध्यक्ष नही दे रहे है ध्यान एवं CMO तो अपने में मस्त है
CG:साजा मुक्तिधाम मार्ग दलदल कीचड़ से मुक्ति की आस में.. लाखो रुपये खर्च कर नहर नाली के निर्माण के बाद भी पानी निकासी की व्यवस्था नही..नगर पंचायत की उदासीनता..साजा नगर पंचायत अध्यक्ष नही दे रहे है ध्यान एवं CMO तो अपने में मस्त है

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):नगर पंचायत के मुक्तिधाम मार्ग में बरसाती पानी और नगर के गंदे पानी का सड़क पर जमावड़ा होने से मुक्तिधाम पोस्टमार्डम गृह तक आवागमन में असुविधा हो रही यह आलम लगातार कई महीनों से बना हुआ है परंतु स्थानीय नगर पंचायत की घोर लापरवाही उदासीनता साफ नजर आ रही गौरतलब हो कि इस मार्ग का सीधा संपर्क मोहतरा से भी बना हुआ है वही सैकड़ो किसानों का भी लगातार आवागमन इस मार्ग पर बना रहता है वही जिस स्थान पर जलभराव हुआ है उससे लगा नहर नाली है जिसे लाखो रुपये खर्च कर निर्माण किया गया है नगर का गन्दा पानी इस नहर नाली के माध्यम से निकासी होता है परंतु सवाल यह उठता है कि मुक्तिधाम जैसे महत्वपूर्ण स्थान के सामने वर्तमान स्थिति को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने कभी सुध लेने की जरूरत ही नही समझा जिससे असुविधा का आलम बना हुआ है।