CG BEMETARA:देवरबीजा गौरी डायग्नोस्टिक एक्स -रे एवं पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ ब्रम्हचारी ज्योर्तिमयानन्द महाराज जी के हाथों हुआ संपन्न... कुमारी देवी चौबे खेल मैदान के सामने...दुर्ग -बेमेतरा जाना नही पडेगा अब देवरबीजा में ही होगा जांच




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरबीजा कुमारी देवी चौबे खेल मैदान के सामने गौरी डायग्नोस्टिक एक्स -रे एवं पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ ब्रम्हचारी ज्योर्तिमयानन्द महाराज जी के हाथों संपन्न हुआ
बता दे की देवरबीजा एवं आसपास क्षेत्र वासियों को अब बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी क्योंकि देवरबीजा एवं आसपास वालों को एक्स-रे पैथोलॉजी के लिए बेमेतरा या दुर्ग जाना पड़ता था लेकिन अब देवर बीजा में ही पूरा टेस्ट हो जायेगा अब देवरबीजा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है
जिला पंचायत सदस्य टी आर साहू ने कहा की आज हमारे देवरबीजा के लिए बहुत ही गर्व की बात है जो आज एक्स-रे पैथोलॉजी लैब खुलने से आम जनता को सुविधा मिल पाएगी क्योंकि आमजनताओ को दूरदराज जाना पड़ता था जिसके लिए टी आर साहू ने डॉ भुनेश्वर साहू एवं उनके लड़के को नए शुभारंभ के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए
इस अवसर पर उपस्थित टी आर साहु,अशोक देवांगन,दिनेश देवांगन, प्रहलाद वर्मा,ब्रम्हानंद साहु,संजू जैन डा.पल्टन साहु,प्रभु साहु,राजकुमार साहु, दीपक साहु एवं आसपास से आये जनप्रतिनिधि, परिवार के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे