Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जान को एक बार फिर खतरा, किलर ने दी जान से मारने की धमकी, थाना में मामला दर्ज...
Salman Khan: Once again the life of Bollywood superstar Salman Khan is in danger, the killer threatened to kill him, a case was registered in the police station... Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जान को एक बार फिर खतरा, किलर ने दी जान से मारने की धमकी, थाना में मामला दर्ज...




Salman Khan :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को आज कौन नहीं जानता, ये बॉलीवुड के बड़े स्टार में से एक है, लेकिन अभी इनकी मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सल्लू मियां को एकबार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। एक कॉलर ने पुलिस कंट्रोल को कॉल कर कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। (Salman Khan)
बता दें कि पिछले दिनों अभिनेता को गोल्डी बराड़ की तरफ से एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने इस मामले को खंगाला तो मेल का कनेक्शन यूके से निकला था। अब एकबार फिर से सलमान पर खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। (Salman Khan)
बता दें कि, सोमवार की रात 9 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन आया था। इस दौरान कॉलर ने कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। कॉलर ने अपने आप को रॉकी भाई बताया और कहा कि वह जोधपुर का गौरक्षक है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब सलमान को धमकी मिली हो। (Salman Khan)