Suhana Khan Viral News : सुहाना खान ने ब्लैक ड्रेस में मचाया तहलका, गरीब महिला पास आई तो किया कुछ ऐसा...- देखा वीडियो...

Suhana Khan Viral News: Suhana Khan created panic in black dress, poor woman came near and did something like this... - Watched video... Suhana Khan Viral News : सुहाना खान ने ब्लैक ड्रेस में मचाया तहलका, गरीब महिला पास आई तो किया कुछ ऐसा...- देखा वीडियो...

Suhana Khan Viral News : सुहाना खान ने ब्लैक ड्रेस में मचाया तहलका, गरीब महिला पास आई तो किया कुछ ऐसा...- देखा वीडियो...
Suhana Khan Viral News : सुहाना खान ने ब्लैक ड्रेस में मचाया तहलका, गरीब महिला पास आई तो किया कुछ ऐसा...- देखा वीडियो...

Suhana Khan Viral News :

 

नया भारत डेस्क : शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हमेशा से अपने ब्यूटी और ग्लैमर को लेकर सुर्खियों पर रहती हैं. इस बार उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है, जिसके बाद वह अपनी दरियादिली के लिए चर्चा में हैं. सुहाना वीडियो में एक जरूरतमंद को पैसे देकर मदद की है. (Suhana Khan Viral News)

यह आम बात है जब कोई भी एक्टर और एक्ट्रेस के बाहर निकलते हैं और उन्हें पेपराजी घेर लेते हैं. कुछ ऐसा ही सुहाना के साथ भी हुआ वह एक इवेंट में पहुंची थी इस दौरान उन्हें पेपराजी ने घेर लिया. इस दौरान वहा जरूरतमंद महिला भी उनके पास खड़ी हुई थी और पैसे की मांग करने लगी जिसे देखकर सुहाना खुद को रोक नहीं पाईं और मुस्कुराते हुए अपने पर्स से कड़े नोट निकाल कर उसे दे दीं. उन्होंने एक नहीं बल्कि दो लोगों की इस तरह से मदद की जिसे देखकर लोग काफी इंप्रेस हो रहे हैं. (Suhana Khan Viral News)

सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो गया है, जिस पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही है. कुछ यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं तो कुछ लोग यह कह रहे हैं कि सुहाना ने यह बेहद नेक काम किया है. बात चाहे जो भी हो सुहाना के इस छोटी सी मदद नहीं उसे महिला के चेहरे में खुशी ला दी और वह वहीं खड़े होकर खुशी से नाचने लगी. (Suhana Khan Viral News)