सक्षम ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य राम मंदिर निर्माण के उत्सव के उपलक्ष में आद्यनारायणी ने निकाली कलश यात्रा एवं राम मंदिर में किया...




आयोजन का प्रथम दिवस
बोलो सियावर राम चंद्र की जय
सक्षम आद्यनारायणी ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य राम मंदिर निर्माण के उत्सव के उपलक्ष में आद्यनारायणी ने निकाली कलश यात्रा एवं राम मंदिर में किया
जगदलपुर : सुन्दर काण्ड पाठ से शुभारम्भ। कलश यात्रा माई दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से मिताली चौक, गोल बाजार चौक, सिरहासर चौक, पावरहाउस चौक होते हुए समुन्द चौक स्थित राम मंदिर में कलश यात्रा का समापन हुआ :- सक्षम आद्यनारायणी।
कार्यक्रम में जगदलपुर विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय किरण सिंह देव , आदरणीय श्रीनिवास राव मद्दी एवं आदरणीय बी जयराम चाचा ने सक्षम आद्यनारायणी को आशीर्वाद दिया व शुभकामनाएँ दी !