सिहावा विधायक की आतिथ्य में दुगली में जिला झरिया गंधर्व समाज की दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन...

सिहावा विधायक की आतिथ्य में दुगली में जिला झरिया गंधर्व समाज की दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन...
सिहावा विधायक की आतिथ्य में दुगली में जिला झरिया गंधर्व समाज की दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन...

धमतरी जिला के जिला गंधर्व समाज की दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन दुगली की बाबा बहारराय प्रांगण से शनीवार 18 मई से होगी!प्रथम दिवस कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत सम्मान के साथ जिला गंधर्व समाज की जिला स्तरीय नियमावली पर विचार मंथन होगी!साथ ही रात्रि में समाजिक प्रकरणों पर निराकरण के साथ व्दितिय दिवस समाजिक ब्यवस्था को दुरुस्थ करने पर विचार मंथन के साथ वार्षिक आय ब्यय की जानकारी सामाजिक जिला कोषालय की ओर से समाज के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी! कार्यक्रम की शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी पर होंगी सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंम्बिका मरकाम और अध्यक्षता करेंगे झरिया गंधर्व समाज के जिला अध्यक्ष दिनदयाल गंधर्व,विशिष्ट अतिथि की आसंदी में मयाराम नागवंशी क्षेत्रिय गोडंवाना समाज प्रमुख दुगली,बंशीलाल शोरी जनपद सदस्य,रामकुंवर मंडावी सरपंच दुगली,चैतराम नेताम,भूषण साहू, सुरेन्द्र राज ध्रुव,गणेश राम नागर्ची,शंकर देवदास,गणेश राम टांडेश,राज कुमार चालकी,दुलार सिंह गनियार की आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित होगी,!!