Ruchi Soya Share: ऐसे ही नही गये थे रुचि सोया के शेयर, कीमतें प्रभावित करने वाली 9 कंपनियों पर लगा जुर्माना, यहां देखिए पूरी लिस्ट….
Ruchi Soya Share: Ruchi Soya shares did not go like this, 9 companies affecting prices were fined, see the full list here. Ruchi Soya Share: ऐसे ही नही गये थे रुचि सोया के शेयर, कीमतें प्रभावित करने वाली 9 कंपनियों पर लगा जुर्माना, यहां देखिए पूरी लिस्ट.




Ruchi Soya Share:
करीब 10 साल पहले 9 कंपनियों ने रुचि सोया के शेयरों की कीमतों को प्रभावित किया था। अब सेबी ने इन 9 कंपनियों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नोटिस पाने वाली इन कंपनियों को यह जुर्माना ‘संयुक्त रूप से अलग-अलग' भरना होगा।
हाइलाइट्स
- करीब 10 साल पहले 9 कंपनियों ने रुचि सोया के शेयरों की कीमतों को प्रभावित किया था
- अब सेबी ने इन 9 कंपनियों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है
- नोटिस पाने वाली इन कंपनियों को यह जुर्माना ‘संयुक्त रूप से अलग-अलग' भरना होगा
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) ने नौ कंपनियों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन कंपनियों ने रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Ruchi Soya Share) की कीमतों को दस साल पहले प्रभावित किया था। इतने सालों से चल रहे इस मामलों में अब फैसला आ गया है और अब इन कंपनियों को जुर्माना चुकाना होगा। (Ruchi Soya Share)
बाजार नियामक ने 29 अप्रैल को जारी अपने आदेश में एवेंटिस बायोफीड्स प्राइवेट लिमिटेड, नविन्या मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, यूनी24 टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, सनमेट ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, श्रेयन्स क्रेडिट एंड कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, बैतूल ऑयल्स एंड फीड्स प्राइवेट लिमिटेड, बैतूल मिनरल्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, विजन मिलेनियम एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और मोबियस क्रेडिट एंड कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड पर कुल 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
Ruchi Soya Dark Truth: कभी 3.5 रुपये तो कभी 15000... रुचि सोया के शेयरों में हुआ था बड़ा खेल, रिटेलर्स यूं हुए बर्बाद और पतंजलि हुई आबाद
सेबी के अनुसार, नोटिस पाने वाली इन कंपनियों को यह जुर्माना ‘संयुक्त रूप से अलग-अलग' भरना होगा। सेबी ने 27 सितंबर, 2012 को 15:00 बजे से 15:30 बजे के बीच कारोबार के आखिरी आधे घंटे के दौरान रुचि सोया की प्रतिभूतियों और वायदा व्यापार में अपनी जांच के बाद यह आदेश दिया है। (Ruchi Soya Share)