Multibagger Stock: 150 फीसदी का बंपर रिटर्न.... इस स्टॉक ने जोरदार रिटर्न देकर इन्वेस्टर्स को बनाया मालामाल.... स्टॉक ने एक साल में किया इन्वेस्टर्स का पैसा ढाई गुना....
Best Multibagger Stock, 150 percent return, Stock return, Stock Market Shoppers Stop Stock: शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड (Shoppers Stop Ltd) कंपनी के इन्वेस्टर्स फायदे में हैं। कंपनी का शेयर (Shoppers Stop Stock) भले ही 5 दिन के एवरेज से नीचे है, लेकिन बीते एक साल में इसने इन्वेस्टर्स के पैसे को ढाई गुना बनाया है। बीएसई (BSE) पर शॉपर्स स्टॉप का स्टॉक 2 फीसदी गिरकर 493.85 रुपये पर आ गया। हालांकि यह स्टॉक अभी भी 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। बीते एक साल की बात करें तो इस स्टॉक का परफॉर्मेंस इतना शानदार हो जाता है कि यह मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले स्टॉक की लिस्ट में शामिल हो जाता है।




Best Multibagger Stock, 150 percent return, Stock return, Stock Market
Shoppers Stop Stock: शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड (Shoppers Stop Ltd) कंपनी के इन्वेस्टर्स फायदे में हैं। कंपनी का शेयर (Shoppers Stop Stock) भले ही 5 दिन के एवरेज से नीचे है, लेकिन बीते एक साल में इसने इन्वेस्टर्स के पैसे को ढाई गुना बनाया है। बीएसई (BSE) पर शॉपर्स स्टॉप का स्टॉक 2 फीसदी गिरकर 493.85 रुपये पर आ गया। हालांकि यह स्टॉक अभी भी 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। बीते एक साल की बात करें तो इस स्टॉक का परफॉर्मेंस इतना शानदार हो जाता है कि यह मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले स्टॉक की लिस्ट में शामिल हो जाता है।
अभी से ठीक साल भर पहले इस स्टॉक का भाव महज 197 रुपये था। इस तरह बीते एक साल में शॉपर्स स्टॉप के स्टॉक ने करीब 150 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी को मार्च 2022 में समाप्त हुई तिमाही में 16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इससे एक साल पहले यानी मार्च 2021 में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी को 23.71 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अभी कंपनी का मार्केट कैप करीब 5,400 करोड़ रुपये है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) को मार्च तिमाही के घाटे और शेयरों के भाव में हालिया गिरावट के बाद भी शॉपर्स स्टॉप में काफी पोटेंशियल दिखता है।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मार्च तिमाही के दौरान जनवरी महीने में कंपनी का बिजनेस कोविड महामारी की तीसरी लहर के कारण प्रभावित हुआ। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की राय है कि नई मैनेजमेंट टीम के अंडर शॉपर्स स्टॉप का परफॉर्मेंस सुधरेगा। रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड (Shoppers Stop Ltd) के शेयरों पर पिछले कुछ दिनों से दबाव देखा जा रहा है। खासकर मार्च तिमाही में घाटा होने के बाद यह प्रेशर बढ़ गया है। छोटे साइज के स्टोर के एक्सपैंशन में तेजी, प्राइवेट लेबल मिक्स में ग्रोथ और ब्यूटी बिजनेस पर फोकस से कंपनी की स्थिति में सुधार होगा।