Robot Viral News : रेस्टोरेंट में खाना लेकर जा रहा था रोबोट, तभी हो गया गड़बड़, नज़ारा देख लोग बोले- देखें विडियो...
Robot Viral News: Robot was taking food to the restaurant, then something went wrong, seeing the scene people said - watch the video... Robot Viral News : रेस्टोरेंट में खाना लेकर जा रहा था रोबोट, तभी हो गया गड़बड़, नज़ारा देख लोग बोले- देखें विडियो...




Robot Viral News :
नया भारत डेस्क : विज्ञान के करिश्मे ने इंसानों की मेहनत को भी काफी हद तक कम किया है. लेकिन जरूरी नहीं कि रोबोट इंसान के बराबर ही पहुंच जाए, लेकिन हम आज के समय में पूरी तरीके से इन मशीनों के ऊपर डिपेंड हो चुके है. यही कारण है कि आज के समय में हमें कई होटल में रोबोट वेटर का काम करते दिख रहे हैं. (Robot Viral News)
वैसे हम आपको बता दें कि वैज्ञानिक चाहे कितने भी दावे क्यों ना कर लें लेकिन रोबोट कभी भी इंसानों की बराबरी नहीं कर सकते. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तकनीक में एक ऐसी गलती होती नजर आ रही है, जिससे खाना खराब हो जा रहा है. (Robot Viral News)
यहां देखिए वीडियो-