CG पिता-पुत्र की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा...स्कूल से लौट रहे पिता- पुत्र के लिए काल बना ट्रक….मासूम और पिता की घटनास्थल पर ही मौत.... पसरा मातम....

Road Accident in balod छत्तीसगढ़ के बालोद में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। युवक बाइक से अपने बेटे को लेकर स्कूल से वापस लौट रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। father-son death: Traumatic road accident...truck made for father-son returning from school..innocent and father died on the spot

CG पिता-पुत्र की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा...स्कूल से लौट रहे पिता- पुत्र के लिए काल बना ट्रक….मासूम और पिता की घटनास्थल पर ही मौत.... पसरा मातम....
CG पिता-पुत्र की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा...स्कूल से लौट रहे पिता- पुत्र के लिए काल बना ट्रक….मासूम और पिता की घटनास्थल पर ही मौत.... पसरा मातम....

Road Accident in balod

छत्तीसगढ़ के बालोद में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। युवक बाइक से अपने बेटे को लेकर स्कूल से वापस लौट रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा बालोद थाना क्षेत्र में हुआ है।

 

मालीघोरी निवासी लोकेश तिवारी(41) अपने बेटे लक्ष्य तिवारी(03) को बालोद के किंडर गार्डन स्कूल से लेकर मंगलवार दोपहर को वापस लौट रहा था। वो अभी जुझारा नाला के पास पहुंचा था, तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक आई और लोकेश की बाइक को टक्कर मार दिया। इससे लोकेश और उसका बेटा लक्ष्य वहीं गिर गए थे। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।(Traumatic road accident...truck made for father-son returning from school)

घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। वहीं आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद पुलिस को और लोकेश के परिजनों को इस बात की सूचना दी गई थी। खबर मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और जोर-जोर से रोने लगे। परिजनों ने बताया कि हमने मना किया था कि बच्चे को स्कूल लेने मत जाओ। वह स्कूल के बस से आ जाएगा।(Traumatic road accident...truck made for father-son returning from school))