CG - जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बड़ा अपडेट : 3 जवान शहीद, 6 नक्सली भी मारे गए, 8 घायल जवानों का राजधानी में इलाज जारी....
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास टेकलगुड़ा में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में बड़ा अपडेट सामने आया है। मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए। 15 जवान घायल भी हुए हैं। वहीं 6 नक्सली भी मारे गए हैं।




बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास टेकलगुड़ा में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में बड़ा अपडेट सामने आया है। मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए। 15 जवान घायल भी हुए हैं। वहीं 6 नक्सली भी मारे गए हैं। इन माओवादियों के शव को ले जाने में नक्सली कामयाब भी हो गए। इसकी पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की। 3 जवान शहीद होने पर सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताया है।
मुठभेड़ में घायल 8 जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है। घायल जवानों को एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायण अस्पताल, और मोवा स्थित बालाजी अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा। वहीं 7 जवानों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सीआरपीएफ कोबरा 201 बटालियन के जवान रावत ओमप्रकाश, मलकीत सिंह, टी मधु कुमार और अविनाश शर्मा को रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज शुरू हो गया है।