CG बाप-बेटे की दर्दनाक मौत: शादी का कार्ड बांटने निकला था परिवार, सिख समाज के अध्यक्ष और बेटे की मौत, बहू की हालत गंभीर, पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, कार के उड़े परखच्चे.....

Chhattisgarh Road Accident, Father-son death, Sikh society president died, daughter-in-law condition was critical, uncontrolled car collided with the tree, Rajnandgaon: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं बहू की हालत गंभीर है. हादसा पीटीएस राजनांदगांव के सामने हुआ. डोंगरगढ़ सिख समाज के अध्यक्ष ने राजनांदगांव में दम तोड़ दिया. बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिवार शादी का कार्ड बांटने निकला था. उनकी कार पीटीएस के सामने अनियंत्रित हो गई. कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

CG बाप-बेटे की दर्दनाक मौत: शादी का कार्ड बांटने निकला था परिवार, सिख समाज के अध्यक्ष और बेटे की मौत, बहू की हालत गंभीर, पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, कार के उड़े परखच्चे.....
CG बाप-बेटे की दर्दनाक मौत: शादी का कार्ड बांटने निकला था परिवार, सिख समाज के अध्यक्ष और बेटे की मौत, बहू की हालत गंभीर, पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, कार के उड़े परखच्चे.....

Chhattisgarh Road Accident, Father-son death, Sikh society president died, daughter-in-law condition was critical, uncontrolled car collided with the tree,

Rajnandgaon: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं बहू की हालत गंभीर है. हादसा पीटीएस राजनांदगांव के सामने हुआ. डोंगरगढ़ सिख समाज के अध्यक्ष ने राजनांदगांव में दम तोड़ दिया. बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिवार शादी का कार्ड बांटने निकला था. उनकी कार पीटीएस के सामने अनियंत्रित हो गई. कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

 

डोंगरगढ़ सिख समाज के अध्यक्ष हरभजन सिंह भाटिया (65 वर्ष) अपने बेटे परमजीत सिंह उर्फ बॉबी और बहू गुरमीत कौर के साथ पोती की शादी का कार्ड बांटने निकले थे. कार को परमजीत सिंह चला रहे थे. कार की रफ्तार काफी तेज होने के कारण सड़क से नीचे उतर गई और किनारे एक पेड़ से टकरा गई. गुरमीत कौर का भिलाई में इलाज चल रहा है. हादसे के तुरंत बाद सभी को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया. 

 

डॉक्टरों ने हरभजन सिंह भाटिया को मृत घोषित कर दिया. परमजीत सिंह और उनकी पत्नी गुरमीत कौर को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया था. दोनों को पहले भिलाई के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां भी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. रायपुर ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनवाया गया. उससे पहले ही परमजीत सिंह की मौत हो गई.