बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश समेत कई शहरों में जियो का सर्वर डाउन….अचानक Jio का नेटवर्क हुआ ठप, परेशान हुए यूजर्स……




रायपुर/भोपाल। इंदौर, भोपाल और छत्तीसगढ़ सहित कई शहरों में रिलायंस जियो का नेटवर्क बुधवार सुबह बाधित रहा। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया। कहा गया कि करोड़ों ग्राहक परेशान हुए। खबर है कि पूरे शहर में जियो का नेटवर्क डाउन (Jio Network Down) हो गया है। यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे हैं, ना ही इंटरनेट चला पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा है।फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के बाद आज भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के देशभर में ग्राहक परेशान हो रहे हैं। सुबह करीब साढ़े 9 बजे से जियो के नेटवर्क में दिक्कतें आ रही हैं। कई ग्राहकों के मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा तो कोई कॉल नहीं कर पा रहा है। नेटवर्क समस्या के चलते उपभोक्ताओं को बात करने और इंटरनेट का उपयोग करने में परेशानी हो रही है। ग्राहकों के मोबाइल में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है का एरर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कंपनी के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से जुड़े सर्वेर में तकनीकी परेशानी आई है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है। तब तक सेवाएं बाधित रह सकती हैं।बता दें, दो दिन पहले ही फेसबुक और व्हाट्सऐप के सर्वर डाउन होने से हड़कंप मच गया था। तब भारत सहित दुनिया के कुछ हिस्सों में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक को बंद कर दिया गया था, जबकि व्हाट्सएप सर्वर त्रुटि दिखा रहा था। उपयोगकर्ता लॉग इन करने, अपनी फ़ीड रीफ़्रेश करने या सीधे संदेश (डीएम) भेजने में असमर्थ थे। हालांकि जल्द ही सेवाएं बहाल कर दी गईं, लेकिन चंद मिनटों में कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो गया था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लगा. यूजर्स ने जियो का नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की. कुछ यूजर्स ने लिखा कि जियो का नेटवर्क कई घंटों से काम नहीं कर रहा है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बाद अब जियो का नेटवर्क भी डाउन हो गया है.
Jio के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खेद व्यक्त किया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों के जियो सब्सक्राइबर्स जियो नेटवर्क में दिक्कत की शिकायत कर रहे हैं. ट्विटर हैंडल से लिखा जा रहा है की “हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है. आपको इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करने और कॉल/एसएमएस करने या प्राप्त करने में रुक-रुक कर समस्या का सामना करना पड़ सकता है. यह अस्थायी है और हमारी टीमें हैं इसे जल्द से जल्द हल करने के लिए उसी पर काम कर रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने स्थिति समान्य हो जाने पर बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर फिर से ऑनलाइन हो गए हैं. व्यवधान के लिए खेद. मुझे मालूम है जिन लोगों की आप केयर करते हैं, उनसे जुड़े रहने के लिए आपको हमारी सर्विसेज पर कितना भरोसा है. इससे जुकरबर्ग को भारी नुकसान हुआ है.
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के कुछ घंटे के लिए ठप होने से फेसबुक के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) Mark Zuckerberg भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. मार्क जकरबर्ग को 7 अरब डॉलर (करीब 52 हजार करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है.