दूल्हा समेत 5 बारातियों की दर्दनाक मौत: भीषण हादसा... मातम में बदलीं खुशियां... बोलेरो और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर... बोलेरो नहर में गिरी... दूल्हा, पिता, बहनोई समेत 5 लोगों की गई जान.....

भीषण सड़क हादसे की खबर है. 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दूल्हा भी शामिल है. कई बाराती घायल हो गए. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दूल्हा समेत 5 बारातियों की दर्दनाक मौत: भीषण हादसा... मातम में बदलीं खुशियां... बोलेरो और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर... बोलेरो नहर में गिरी... दूल्हा, पिता, बहनोई समेत 5 लोगों की गई जान.....
दूल्हा समेत 5 बारातियों की दर्दनाक मौत: भीषण हादसा... मातम में बदलीं खुशियां... बोलेरो और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर... बोलेरो नहर में गिरी... दूल्हा, पिता, बहनोई समेत 5 लोगों की गई जान.....

Road Accident, Death of 5 baratis including groom, Bolero and tractor collided, Bolero fell into canal

Hardoi: भीषण सड़क हादसे की खबर है. 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दूल्हा भी शामिल है. कई बाराती घायल हो गए. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. तेज रफ्तार बोलेरो और गन्ने से भरी ट्राली में टक्कर हो गई. इस भिड़ंत के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. हादसा उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव की है. घायलों को हरदोई जिला अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. हरपालपुर के ग्राम कुड़हा के देवेश की शाहजहांपुर के ग्राम अभायन से शादी तय हुई थी. 

वाहनों में सवार होकर बराती शाहजहांपुर के कांट थाना के अभायन गांव जा रहे थे. एक बोलरो में दूल्हा देवेश, उसके पिता ओमवीर, बहनोई विपनेश सहित आठ लोग सवार थे. पचदेवरा के ग्राम दरियाबाद के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की बोलेरो से टक्कर हो गई, जिसके बाद अनियंत्रित होकर बोलेरो बरवन रजवाहा में जा गिरी. 

हादसे में दूल्हे के बहनोई विपनेश और एक बच्चे अतुल की मौके पर ही मौत हो गई और दूल्हा सहित छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. उपचार के दौरान दूल्हा देवेश, उसके पिता ओमवीर और सुमित को हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया. उनकी रास्ते में ही मौत हो गई. इनके अलावा राजेश, जगतपाल और अंकित का उपचार चल रहा है.