Changes In Gratuity And Pension Rules: सरकारी कर्मचारियों के लिए चेतावनी,बदले जा रहे हैं ग्रेजुएटी और पेंशन के नियम….

केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए ग्रेजुएटी और पेंशन के नया नियम लागू किए जा रहे हैं। इस संबंध में सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक सख्त चेतावनी भी जारी की है। changes in gratuity and pension rules warning for government employees gratuity and pension rules are being changed

Changes In Gratuity And Pension Rules: सरकारी कर्मचारियों के लिए चेतावनी,बदले जा रहे हैं ग्रेजुएटी और पेंशन के नियम….
Changes In Gratuity And Pension Rules: सरकारी कर्मचारियों के लिए चेतावनी,बदले जा रहे हैं ग्रेजुएटी और पेंशन के नियम….

changes in gratuity and pension rules warning for government employees gratuity and pension rules are being changed

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए ग्रेजुएटी और पेंशन के नया नियम लागू किए जा रहे हैं। इस संबंध में सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक सख्त चेतावनी भी जारी की है। अगर कर्मचारियों ने इसे अनदेखा किया तो कहीं उन्हें अपनी अपने रिटायरमेंट के बाद पेंशन व ग्रेच्युटी से वंचित ना होना पड़ जाए।(changes in gratuity and pension rules warning for government employees)


दरअसल सरकार ने उन कर्मचारियों के लिए चेतावनी जारी की है जो अपने काम में लापरवाही करते हैं।केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में सेंट्रल सिविल सर्विस पेंशन रूल 2021 के तहत एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। (changes in gratuity and pension rules warning for government employees)

 

इसमें नए प्रावधान जोड़े गए हैं। इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर केंद्रीय कर्मचारी अपने सेवाकाल के दौरान किसी गंभीर अपराध या लापरवाही में दोषी पाए जाएंगे तो रिटायरमेंट के बाद उनकी ग्रेच्युटी और पेंशन रोक दी जाएगी। यह बता दें कि संशोधित नियम की जानकारी सभी संबंधित को भेज दी गई है।(changes in gratuity and pension rules warning for government employees)

 

इतना ही नहीं इसमें यह भी साफ कर दिया गया है कि दोषी कर्मचारियों की जानकारी मिलती है तो उनकी पेंशन रोकने की कार्रवाई शुरू कर दी जाए। इससे यह सुनिश्चित माना जा रहा है कि सरकार इस बार नियम को लेकर सख्त है।यह आदेश फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों पर लागू रहेगा लेकिन आगे जाकर इस पर राज्य सरकार भी अमल कर सकते हैं।(changes in gratuity and pension rules warning for government employees)