CG- BMO की धमकी AUDIO: RHO ने भोजन भत्ता के पैसे मांगे तो बौखलाये BMO ने दे दी धमकी…. “मैं तेरी ऐसी-तैसी कर दूंगा चंद्रवंशी, औकात याद दिला दूंगा”.... सुनिए खाने के रुपए मांगने पर मेडिकल ऑफिसर की धमकी का वायरल AUDIO.....




बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में जनवरी में कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से तमाम स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन के लिए प्रति दिन प्रति व्यक्ति 100 रुपए दिए जाते हैं। बिलासपुर में वैक्सीनेशन ड्यूटी में लगे कर्मचारी ने भोजन भत्ते के बकाया पैसे मांगे तो उसके अफसर ने धमकी दे दी। स्वास्थ्य कर्मी ने अपनी समस्या BMO (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) को वॉट्सऐप की थी। फिलहाल शिकायत के बाद BMO को पद से हटा दिया गया है। तखतपुर ब्लॉक के रूलर हेल्थ ऑफिसर (RHO) वीएस चंद्रवंशी की टीकाकरण में ड्यूटी लगी है। भोजन के रुपए कई महीने से नहीं मिलने पर उन्होंने BMO डॉ. निखिलेश कुमार गुप्ता को वॉट्सऐप पर मैसेज कर जानकारी दी।
इसके बाद BMO डॉ. गुप्ता ने RHO चंद्रवंशी को कॉल किया और कहा कि इस तरह वॉट्सऐप पर मैसेज करना ठीक नहीं है। आरोप है कि डॉ. गुप्ता भड़क गए। कहा कि उन्हें हल्के में मत लेना। औकात याद दिला दूंगा। डॉ गुप्ता ने फोन कर चंद्रवंशी को धमकाना शुरू कर दिया। आडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। विवाद के बाद कर्मचारियों ने इसकी शिकायत CMHO से कर दी। इसके चलते गुरुवार को BMO डॉ. गुप्ता को पद से हटाने का आदेश जारी हो गया। उनके स्थान पर तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील हंस राज को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी आदेश में कहा गया है कि द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी सामु स्वा केन्द्र तखतपुर द्वारा विनायक शरण चंदवशी आरएचओ (पुरुष) उप स्वास्थ्य केन्द्र लमेर को फोन से धमकी देने अभद व्यवहार करने के कारण प्राप्त शिकायत के आधार पर निखलेश कुमार गुप्ता चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से खंड चिकित्सा अधिकारी सामु रवा केन्द्र तखतपुर जिला बिलासपुर के पद से पृथक किया जाता है। डॉ० सुनील हंस राज चिकित्सा अधिकारी, सामु. स्वा. केन्द्र तखतपुर जिला बिलासपुर को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक चिकित्सा अधिकारी सामु स्वा केन्द्र तखतपुर जिला बिलासपुर के पद पर कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है।