पोर्नोग्राफी रैकेट: टॉपलेस, न्यूड सीन्स शूट से पहले साइन होता था कॉन्ट्रैक्ट.... हॉट एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा.... कॉन्ट्रेक्ट साइन ना करने पर ‘मैं तुम्हारे लिए कपड़े उतार दूंगी’ मैसेज के साथ मेरा नंबर किया लीक....




डेस्क। पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के मामले में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। राज पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप पर दिखाने का आरोप है। शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मॉडल पूनम पांडे का एक वीडियो समाने आया है। इस वीडियो में उन्होंने राज कुंद्रा पर जमकर हमला किया है।
पूनम कहती हैं, मेरे वकीलों के मना करने के बाद भी मैं अपना बयान जारी कर रही हूं। अगर राज कुंद्रा मेरे साथ ऐसा कर सकता है तो औरों के साथ क्या हो रहा होगा। इसका फुल स्टॉप कहां पर है ये जज करना असंभव है। इसलिए मैं उन लड़कियों से दरख्वास्त करूंगी की आप प्लीज बाहर आएं और आपके साथ ऐसा कुछ भी हुआ है तो आवाज उठाएं'। पूनम आगे कहती हैं, 'जब मैंने कॉन्ट्रेक्ट साइन करने के लिए इनकार कर दिया।
उन्होंने मुझे धमकी दी और धमकी ये थी कि मुझे उनका नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना पड़ेगा। वो जैसा कहेंगे वैसा शूट करना पड़ेगा। उन्होंने मेरे फोन नंबर एक मैसेज के साथ लीक किया। जिसमें लिखा था, कॉल मी नाउ, आई वील स्ट्रिपड फॉर यू'। उसके बाद मुझे दूनियाभर से फोन कॉल आ रहे थे। मुझे धमकियां मिल रही थी। मुझे याद उस वक्त मैं छुप के रह रही थी। मैं डर रही थी कि मेरे साथ कुछ हो जाएगा।
पूनम ने कहा, जब मैंने हस्ताक्षर करने के लिए मना कर दिया, तो मेरा फोन नंबर एक कैप्शन के साथ लीक कर दिया, जिसमें लिखा था कि मुझे अभी कॉल करें। मैं तुम्हारे लिए कपड़े उतार दूंगी। उन्होंने मेरे व्यक्तिगत नंबर के साथ यह संदेश जारी किया और प्रसारित किया। मुझे आज भी याद है कि उसके बाद मेरे फोन की घंटी लगातार बजती रही। मुझे पूरी दुनिया से फोन आए, जिसमें धमकी भरे मैसेज भी शामिल हैं।उन्होंने आगे कहा, मैं अपने घर पर नहीं थी। मैं घर से निकल गई थी। छुप कर रही थी।
टॉपलेस, न्यूड सीन्स शूट से पहले साइन होता था कॉन्ट्रैक्ट
कॉन्ट्रैक्ट कॉपी के आधार पर स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस को साइन किया जाता था।कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, कोई भी बोल्ड, इंटीमेट और न्यूड सीन्स से पहले महिला की सहमति जरूरी है। ऐसे कॉन्ट्रैक्ट करने से पहले महिला को साइन करने होते हैं। कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है, ''मैं खुश हूं कि आपने मुझे बतौर आर्टिस्ट अपनी नई वेब सीरीज (नाम....) में 10 हजार के पैकेज में कास्ट किया। ये वेब सीरीज फ्लिज (Fliz) मूवीज के बैनर तले बनी है जो दुनिया के लीडिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए शेड्यूल है। शूटिंग डेट्स जिसपर बात हुई है वो.... हैं। अपनी सहमति से मैं फिल्म में इंटीमेट, एरोटिक, बोल्ड सीन्स जिसमें लिप लॉक, स्मूच सीन्स, टॉपलेस या न्यूड सीन्स करने की घोषणा करती हूं।''
''मैं अपनी इच्छा के साथ इन सीन्स को करने के लिए तैयार हूं। मुझपर प्रोडक्शन हाउस की तरफ से किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती, दवाब नहीं डाला गया है। मैं घोषणा करती हूं कि मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है अगर प्रोडक्शन हाउस मेरे एरोटिक, बोल्ड, टॉपलेस, न्यूड सीन्स को फिल्म में इस्तेमाल करे या किसी बेवसाइडट, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चलाए। मैं इसके खिलाफ किसी आरोप का दावा पेश नहीं करूंगी।''