Reality Show Host Fees: एक शो होस्ट करने की तगड़ी फीस लेते हैं ये Bollywood स्टार्स, कमाई जानकार उड़ जायेंगे होश...
Reality Show Host Fees: These Bollywood stars charge huge fees for hosting a show, you will be shocked to know their earnings... Reality Show Host Fees: एक शो होस्ट करने की तगड़ी फीस लेते हैं ये Bollywood स्टार्स, कमाई जानकार उड़ जायेंगे होश...




Reality Show Host Fees:
नया भारत डेस्क : रियलिटी शोज का क्रेज फैंस के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके पीछे की वजह ना केवल सास बहू ड्रामे से दूर कुछ अलग देखना, तो वहीं इन रियलिटी शोज का बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को होस्ट करना है. जानिए कौन सा रियलिटी शो कौन सा एक्टर होस्ट करता है और किस शो की कितनी फीस लेते हैं. (Reality Show Host Fees)
अमिताभ बच्चन-केबीसी
अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15' होस्ट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो को होस्ट करने के बिग बी एक एपिसोड के करीबन 7.5 करोड़ चार्ज करते हैं. (Reality Show Host Fees)
सलमान खान- बिग बॉस
सलमान खान हर साल 'बिग बॉस' को होस्ट करते हैं. अब जल्द ही सलमान टीवी पर 'बिग बॉस 17' के साथ वापसी करने वाले हैं. लेकिन क्या आपको पता है बिग बॉस 'ओटीटी 2' होस्ट करने के सलमान ने करीबन एक हफ्ते का 25 करोड़ लिया था. (Reality Show Host Fees)
रोहित शेट्टी- खतरों के खिलाड़ी सीजन 13
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' के करीबन एक एपिसोड के 50 हजार चार्ज किए. ये शो कई सालों से रोहित होस्ट कर रहे हैं.
करण जौहर- कॉफी विद करण
करण जौहर सालों से 'कॉफी विद करण' शो को होस्ट करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है करण इस शो को होस्ट करने के करीबन 1 से 2 करोड़ लेते हैं.
कंगना रनौत- लॉकअप
कंगना रनौत ने 'लॉकअप' शो के जरिए खूब तहलका मचाया था. इस शो के लिए कंगना नो करीबन 1 करोड़ लिए थे.
राघव जुयाल- डांस प्लस
राघव जुयाल भी कई रियलिटी शो को होस्ट करते हैं. 'डांस प्लस' शो के लिए राघव ने एक एपिसोड के करीबन 2 से 3 लाख रुपये फीस लेते हैं.
आदित्य नारायण
आदित्य नारायण कई रियलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं. इन शोज में 'इंडियन आइडल', 'सारेगामापा', 'एक्स फैक्टर इंडिया' और 'एंटरटेनमेंट की रात' शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 से 4 लाख रुपये फीस लेते हैं. (Reality Show Host Fees)