*राज्यसभा सांसद नेताम पहुचे डेडरी , मंजरी के निधन के जताया शोक, परिवार को बंधाया ढाढ़स*

संदीप दुबे

*राज्यसभा सांसद नेताम पहुचे डेडरी , मंजरी के निधन के जताया शोक, परिवार को बंधाया ढाढ़स*

संदीप दुबे - 
बीते मंगलवार को राजसभा सांसद व पूर्व मंत्री रामविचार नेताम सूरजपुर जिले के दौरे पर थे। उन्होंने स्व. पूर्व सांसद मुरारी लाल सिंह के भाई हीरालाल सिंह के धर्मपत्नी मंजरी सिंह का निधन कुछ दिन पूर्व हुआ था। जिसकी खबर पर उन्होंने उनके निज निवास डेडरी (सलका) में पहुचकर परिवार को शोक संवेदना प्रकट कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह, संध्या सिंह, मोहन सिंह टेकाम, दुर्गा शंकर जायसवाल, अमीर चंद उपस्थित रहे।