CG पहुंचे राहुल गांधी : CM भूपेश ने एयरपोर्ट में किया वेलकम...गर्मजोशी से आगवानी…कुछ देर में युवओं से करेंगे संवाद…देखे LIVE…

कांग्रेस सांसद व पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी आज 2 सितंबर को रायपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। Rahul Gandhi reached CG: CM Bhupesh welcomed him at the airport...warm welcome.

CG पहुंचे राहुल गांधी : CM भूपेश ने एयरपोर्ट में किया वेलकम...गर्मजोशी से आगवानी…कुछ देर में युवओं से करेंगे संवाद…देखे LIVE…
CG पहुंचे राहुल गांधी : CM भूपेश ने एयरपोर्ट में किया वेलकम...गर्मजोशी से आगवानी…कुछ देर में युवओं से करेंगे संवाद…देखे LIVE…

Rahul Gandhi reached CG

रायपुर। कांग्रेस सांसद व पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी आज 2 सितंबर को रायपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

LIVE देखने के लिए क्लिक करे

 
 
 

d40429be-846b-4741-a75c-03121205e6d2
188f0ed0-0d34-49d0-b652-4ef75f3d7baf
58d0e781-039f-4c2c-bbc0-306a85872f31
15dd9a40-33bd-4707-a356-b52101789c54
848f4d7e-1104-4c68-86ee-c76c2c4aa89f
0f9c88ff-e1d6-4ddb-8d37-25faabb9cf9e

राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सवा तीन लाख से अधिक युवा छत्तीसगढ़ में रचनात्मक गतिविधियों का कार्य कर रहे हैं। इनकी कड़ी मेहनत से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प पूरा करने की दिशा में तेज प्रगति हो रही है।

आज सांसद श्री राहुल गांधी इन युवाओं की हौसला अफजाई करने राजधानी आये हैं।
इस मौके पर युवाओं में अपूर्व उत्साह छलक रहा है।

युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने तथा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने में उनका सहयोग लेने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यह योजना आरंभ की। अब तक 13 हजार 242 राजीव युवा मितान क्लब गठित किये जा चुके हैं। रचनात्मक कार्यों के लिए इन क्लबों को अब तक 132 करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है। इनके माध्यम से क्लब के सदस्य सांस्कृतिक, खेलकूद के कार्यक्रमों के साथ ही जनजागरण के कार्यक्रमों के माध्यम से बड़े पैमाने पर रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। अब तक ऐसे 2 लाख आयोजन  क्लब द्वारा हो चुके हैं।