Post Office RD Interest Rate : पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम आई सामने! 10 हजार लगाने पर मिल रहा है 16 लाख रूपए तक का रिटर्न, यहाँ देखें योजना से जुड़ी पूरी जानकारी...
Post Office RD Interest Rate: New scheme of post office came in front! On investing 10 thousand, you are getting a return of up to 16 lakh rupees, see here the complete information related to the scheme… Post Office RD Interest Rate : पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम आई सामने! 10 हजार लगाने पर मिल रहा है 16 लाख रूपए तक का रिटर्न, यहाँ देखें योजना से जुड़ी पूरी जानकारी...




Post Office RD Interest Rate :
नया भारत डेस्क : पोस्ट ऑफिस ग्राहकों के लिए समय-समय पर तरह-तरह की योजनायें निकालते रहते है. पोस्ट ऑफिस आरडी योजना उन सभी लोगों के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है जो अपने वेतन से कुछ राशि बचाने की योजना बना रहे हैं. इस डाकघर आरडी योजना में किसान सहित किसी को भी बहुत कम राशि का निवेश करना होगा, जो कुछ वर्षों के बाद एक बड़ी राशि में बदल जाएगी. इसके अलावा, यह योजना उन लोगों के लिए सबसे अच्छी है जो कम समय और निवेश में अधिक पैसा कमाना चाहते हैं. पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको भविष्य में अच्छे रिटर्न के साथ गारंटीड मनी सिक्योरिटी भी मिलेगी. (Post Office RD Interest Rate)
क्या है पोस्ट ऑफिस आरडी
पोस्ट ऑफिस RD एक बचत योजना है. इस योजना में आप कम निवेश कर भी योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना में आप 100 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं निवेश की कोई सीमा नहीं होती. आपको हर महीने निवेश करना होता है. मेच्योरिटी पर आपको तगड़ा रिटर्न भी दिया जाता है. इसमें आप 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. अगर आप 5 साल बाद भी निवेश करना चाहते हैं तो 10 साल के लिए भी कर सकते हैं. (Post Office RD Interest Rate)
RD पर कितना मिलता है ब्याज
पोस्ट ऑफिस आरडी पर आपको तिमाही के लिए 5.8 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.
10,000 निवेश करने पर मिलेंगे 16 लाख रुपए
अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी में 10,000 हजार रुपए निवेश करते हैं. तो आपको इसमें 10 साल के लिए निवेश करना होगा. 10 साल बाद मेच्योरिटी पर आपको 5.8 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 16 लाख 28 हजार, 963 रुपए मिलेंगे. (Post Office RD Interest Rate)
एडवांस डिपॉजिट की सुविधा
पोस्ट ऑफिस आरडी में मिलती है एडवांस डिपॉजिट की सुविधा. 12 महीने का पैसा एक साथ जमा कर सकते हैं. (Post Office RD Interest Rate)